02 सूत्रीय मांग को लेकर 05 दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन उमडा कर्मचारी अधिकारियों का जनसैलाब” ।

गरियाबंद । छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन के पांचवे दिन जिला मुख्यालय गरियाबंद मे सभी ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी 11 बजे से गरियाबंद में एकत्र हुए। वही हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों की भारी भीड के साथ 5000 की संख्या में धरना स्थल मे नारेबाजी से पूरा पंडाल स्थल गुंजाएमान हो रहा था, जिला भर के सभी हड़ताली कर्मचारियों अधिकारियों ने दो सुत्रीय मांग को लेकर आवाज बुंलद किया। जिसके बाद अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों द्वारा आज 1:00 बजे महारैली गांधी मैदान स्थल से निकल कर मुख्य मार्ग तिरंगा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद पहुंचे। जहा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर गरियाबंद के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद विश्वदीप को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला संयोजक प्रदीप वर्मा ,महासचिव बसंत त्रिवेदी एवं
पांचो ब्लॉकों के ब्लॉक संयोजक जिसमें गरियाबंद जिला ब्लॉक संयोजक मनोज खरे देवभोग ब्लॉक संयोजक बहादुर लाल कश्यप फिंगेश्वर ब्लॉक संयोजक यशवंत साहू मैनपुर ब्लॉक संयोजक मुकेश साहू छूरा ब्लॉक संयोजक एमआर खान, प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पन्नालाल देवंशी, महासचिव बंसत मिश्रा एवं विभिन्न संगठनो जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति मे सौपा गया। जिला संगठनो के कुशल नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के अधिकारी/ कर्मचारियों ने अपने-अपने ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में अनुशासनात्मक ढंग से रैली निकालकर भारी नारे बाजी के साथ राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आवाज बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को गुंजाएमान कर दिया।आंदोलन में विभिन्न संगठनों के जिला प्रमुख ब्लॉक प्रमुखों ने अपने अपने साथियों के कुशल नेतृत्व करते हुए प्रदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में आगामी समय में प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की संभावनाओं पर अपना अपना विचार विमर्श मंच के माध्यम से किया गया, मंच के माध्यम से जिला कार्यकारी टीम ने प्रांतीय आह्वान अनुसार चतुर्थ चरण मे अनिश्चित कालीन आंदोलन मे जाने की मंशा को स्पष्ट करते हुए सभी कर्मचारियों अधिकारियों को तैयारी करने व प्रांतीय आह्वान को पालन करने का निर्देश मंच से दिया गया। कर्मचारी अधिकारी के संख्या हजारो मे थी जिससे मुख्य मार्ग मे जाम की स्तिथि प्रतीत हुआ,
पश्चात निश्चितकालीन आंदोलन की पाचवें दिवस रसोइया संघ एवं अनियमित कर्मचारियों ने भी कंधे से कंधा मिलाते हुआ भारी संख्या मे उपस्थिति देते हुवे धरना एवं महारैली के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौपे जाने वाले ज्ञापन मे अपना अपना ज्ञापन सौपा, जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के साथ अनियमित कर्मचारी संघ के चंद्रभूषण पटेल, रसोइया संघ के लता देवांगन ने अपना अपना ज्ञापन जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा, ज्ञापन सौपने के बाद जिला संयोजक प्रदीप वर्मा एवं महासचिव बसंत त्रिवेदी ने जिला भर से आये अधिकारी कर्मचारियों का सादर आभार प्रकट करते हुवे सभी का धन्यवाद किया व मीडिया के साथियों को साधुवाद अर्पण कर कर्मचारी हित को शासन तक पहुचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 25 जुलाई से चले आ रहे 05 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल आंदोलन को प्रांतीय आदेश से अगले चरण की सूचना प्राप्त होने तक के लिए स्थगित किया गया।
……….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...