तखतपुर में भाजयुमो ने किया जंगी प्रदर्शन,एसडीएम कार्यालय का किया घेराव। एसडीएम कार्यालय में लगाया बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड। ना रोजगार दिया,ना बेरोज़गारी भत्ता, छलावा निकला घोषणा पत्र। 2500 रुपए माह की दर से हर युवा को 1 लाख 5 हज़ार दे सरकार – हर्षिता पांडेय।

तखतपुर (राजेश सोनी) भाजयुमो ने शुक्रवार को बेरोज़गारी भत्ते और रोजगार ने नाम पर छलावा करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान हर्षिता पाण्डेय और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी देखने को मिला।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार और बेरोजगारी भत्ते को लेकर अनेक वादे किए थे। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। अपने घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिनों के भीतर
प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मगर आज तीन साल बीत जाने के बावजूद युवाओं के लिए कुछ नही किया।

हर्षिता पाण्डेय ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि छल करने वालो को आने वाले समय मे सबक मिलेगा। जनता झूठे वायदे करने वालो को कभी माफ नही करती।

इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारों को उनका अधिकार दिलाने हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत की गई।

कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के
नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है।

इस अभियान के तहत तख़तपुर विधानसभा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन किया वही एसडीएम कार्यलय का घेराव कर अपना विरोध जताया।
तखतपुर पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर एस डी एम कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था। कार्यालय के भीतर कार्यकर्ताओ को नही जाने देने पर पुलिस प्रशासन का हर्षिता पांडेय व कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई।

एस डी एम कार्यालय बना बेरोजगार कार्यालय।

अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपने जा रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एस डी एम कार्यालय के अंदर जाने से रोकने पर नाराज़ कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के ऊपर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड लगा दिया।
प्रदर्शन कारियो ने एसडीएम कार्यालय घेराव के पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता दिलाने की ओर पहल करने अपनी बात कही वही उनकी मांग पर अमल नहीं किये जाने की स्थिति में युवा मोर्चा के बड़े आंदोलन पर जाने की चेतावनी भी दी।

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण ज़िला उपाध्यक्ष जीवन पाण्डेय बी आर महोबिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय,संतोष कश्यप, महामंत्री प्रदीप कौशिक, अनिल सिंह ठाकुर विवेक पांडेय ओंकार सोनी नैन लाल साहू,दिनेश साहू, अशोक कौशिक, तिलक देवांगन,अनुभव शुक्ला रामचरण वस्त्रकार,रामाधार साहू,माधो देवांगन, अल्पेश दिवेदी,कृष्ण कुमार साहू,शिव देवांगन,विश्वनाथ यादव,नूरीता कौशिक,पुष्पलता रात्रे,मालती यादव,लक्ष्मी साहू,प्रतिभा देवांगन, रमा कश्यप,लता कश्यप,नरेन्द्र कोशले,प्रकाश पाटले,भाजयुमो अध्यक्ष टिकेश्वर कौशिक,अभिषेक लूनिया, ओमप्रकाश कौशिक,राघवेन्द्र पांडेय,सरजू यादव,सुनील यादव,राजेंद्र कौशिक, अजय यादव,सुनील यादव,,हरि राम सिंगरौल,शिव देवांगन,प्रीतम कश्यप,घनश्याम साहू,काशी देवांगन, रतन सिंगरौल, तिलक देवांगन,सरजू यादव राघवेंद्र, पांडे कुलेश्वर साहू राकेश तिवारी ,अमित यादव ,बसन्त सोनी, राजकूमार ,डोमन पाल धनकर, नोहर सिंह, संजय निर्मलकर, नितेश पटेल, विशाल विश्वकर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा नरेंद्र रात्रे,प्रकाश पाटले, राजेश लहरे,प्रमोद गेंदले, राजेंद्र मेरसा, सतीश कुर्रे, रामजी लहरे, दुजराम लहरे,ऋषि मुनि पटेल अरुण सिंह चौहान अभिलाष लूनिया,अजय यादव राजेंद्र कौशिक गिरीश गोस्वामी राकेश यादव सुनील साहू जितेश यादव राजू साहू अनु केवट , टिकेश्वर कौशिक लक्ष्मी साहू विष्णु कौशिक मोमेश पटेल डिगेश्वर पटेल रिषभ शर्मा हरीश तिवारी रामेश्वर कौशिक राजकुमार पांडेय,मुनीम जायसवाल, संतोष साहू,अमित यादव,बहोरन साहू,दिनेश कर्ष,अनिल साहू,टीकम कौशिक, कुलेश्वर साहू,शैलेन्द्र कौशिक, संतोष दूबे, राजकुमार यादव,विनोद कौशिक,रोशन सिंह,ज्ञान सिंह,विद्यानंद कौशिक,सुरेंद्र सिंगरौल, संतोष दूबे, विजय पाली,राकेश तिवारी, सूर्या कश्यप,हरि राम जायसवाल,संदीप साहु,रुपचंद सिंगरौल, कौशलदास मानिकपुरी,शिवकुमार सिंगरौल,कामता पाली,राजकमार पटेल,डोमन धनकर, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...