आजमगढ़: युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

संदीप यादव संवाददाता
आज़मगढ़ (अमर स्तम्भ) / सरायमीर क्षेत्र के रंगडीह गांव से शुक्रवार को साथियों के साथ प्रेमिका से मिलने गए युवक की लाठी लोहे की राड से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का जौनपुर जनपद में उपचार चल रहा है। पिता ने प्रेमिका सहित अन्य लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सरायमीर थाने में तहरीर दिया है। घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र व जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली की सीमा का है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। रंगडीह गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज राजभर पुत्र फेरई राजभर की बुआ का घर जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में है। उसी गांव की एक लड़की से पंकज का प्रेम प्रपंच चल रहा था। शुक्रवार की रात साजिश के तहत कुछ लोगों ने फोन कर उसे बुलाया। रात में पंकज अपने गांव के मित्र 18 वर्षीय अजीत उर्फ सब्बू पुत्र जगदीश व 17 वर्षीय हरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद के साथ एक ही बाइक से जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर के लिए निकल गया। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के पास ही दीदारगंज थाना क्षेत्र के बार्डर पर कुछ लोगों ने रोक लिया। बाइक चला रहे हरेन्द्र को बाइक दूर ले जाने के लिए कहा। इसके बाद पंकज व अजीत को लाठी डंडा व लोहे की राड से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद हरेन्द्र को बाइक पर बैठाकर तीनों को वापस भेज दिया। रात करीब तीन बजे सभी घर पहुंचे। इस दौरान पंकज की मौत हो चुकी थी। जबकि अजीत की हालत गंभीर थी। जाकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अजीत को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरेन्द्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पंकज के पिता जगदीश ने प्रेमिका सहित अन्य के विरूद्ध हत्या करने की तहरीर दी है। पंकज एक बहन में इकलौता था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई ने बताया की पिता की तरफ से तहरीर मिली है। घटना जौनपुर के शाहगंज थाना व दीदारगंज क्षेत्र के बॉर्डर का मामला है जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...