■ लगातार काव्यपाठ के दो अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर विश्व में हिन्दी के सम्मान का परचम लहरा चुकी है बुलंदी साहित्यिक संस्था
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ/मीडिया प्रभारी बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति
कानपुर
विश्व समुदाय में हिन्दी भाषा के उन्नयन के लिए ऐतिहासिक काव्यपाठों के आयोजन कराने के क्रम में बुलंदी के संस्थापक विवेक बादल ‘बाजपुरी’ ने 370 घंटे के अनवरत काव्यपाठ की नई ऐतिहासिक सफलता पर देश व विदेश के साहित्यकारों,सहयोगियों,मीडिया का आभार जताया है।।
लगातार वैश्विक स्तर पर 207 घंटे के अनवरत काव्यपाठ का आयोजन कर रिकॉर्ड बनाकर पुनः 300 घण्टे के लक्ष्य को पार कर 370 घण्टे का अनवरत वर्चुअल काव्यपाठ का सफलतापूर्वक आयोजन कर ने पर बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति के संस्थापक विवेक बादल वाजपुरी ने कहा कि बुलन्दी देश व विदेश के साहित्यकारों,सहयोगियों,मीडिया का हार्दिक
आभार व्यक्त करती है, आप सभी ने अपने अतिशय सहयोग द्वारा हिंदी महाकाव्य के महाकुंभ में अपनी गरिमामय उपस्थित व सहयोग प्रदान कर इस साहित्यिक महायज्ञ को महासफल बनाया,उन्होंने बताया कि बुलंदी संस्था हिन्दी साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय ,एंव प्रादेशिक स्तर पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है,
उन्होंने कहा कि हम हिंदी भाषा के प्रचार -प्रसार एंव नवोदित कवियों के उत्थान और वरिष्ठ कलमकारों के सम्मान की भावना से कार्य करते हैं, हमें इसी मानसिकता के सक्रिय सदस्य चाहिये न कि सिर्फ पद पाने की लालसा रखने वाले लोग,
उन्होंने बताया कि नूतन कार्यकारिणी को गठित करने के तुरंत बाद हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्तराखंड काव्य महोत्सव उत्तराखंड का सबसे बड़ा धरातलीय कवि सम्मेलन आयोजित करवायेंगे जिसमें सक्रिय कार्यकारिणी की भूमिका भी अहम रहेगी, हिंदी साहित्य के उन्नयन में योगदान के लिए इच्छुक साहित्कार
हमसे जुड़ने हेतु अपना सहमति विवरण 9760411975 नंबर पर भेज सकते हैं जिसका निर्णय संस्था करेगी।।