विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज लखनऊ प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश पर विद्युत समाधान सप्ताह में 16 उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराई जिनमें से मौके पर 12 समस्यायों का निराकरण किया गया।प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन धारकों के लिए विद्युत समस्या समाधान सप्ताह में मोहनलालगंज मध्यांचल विद्युत वितरण केंद्र के पुराने पावर हाउस में तैनात उपखंड अधिकारी एस वी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर मध्यांचल विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए 12 से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह में पहुंचकर उपभोक्ता अपनी शिकायतों को दर्ज करा कर समस्याओं का निदान करा सकते है जैसे कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल में नाम परिवर्तित है, बिल सही नाम से नहीं मिल रहा है ,मीटर खराब है, (लोड बढ़वाना) विद्युत भार, बिल संबंधी समस्या,समय से बिजली बिल जमा कराए समस्याओं से छुटकारा पाएं ,वही डिविजन ( नए पावर हाउस ) फुलवरिया में 3 उपभोक्ताओं ने शिकायते दर्ज कराई जिसमे 2 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। उप खंड अधिकारी एस वी यादव ने मौके पर शीघ्र समस्यायों को निस्तारण करने के निर्देश दिए जिसमे 16 शिकायती पत्रों में 12 शिकायतो का मौके पर निस्तारण हो गया जिसमे तत्परता के साथ अवर अभियंता संदीप कुमार,अवर अभियंता आशुतोष कुमार,विकास पांडेय,ब्रज पाल सिंह अन्य कर्मचारियो ने समस्यायों का निदान करा दिया ।