👍 बोले शिव प्रसाद यादव – घोसी यादवों की सैंफई परिवार ने की घोर उपेक्षा
👍 सैफई परिवार ने घोसी यादवों को कभी भी ऊपर उठने नहीं दिया
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ/
ब्यूरो औरैया
जिले के बेला कस्बे के कानपुर रोड पर ग्राम बरकसी के निकट स्थित सौरभ एकैडमी पब्लिक स्कूल में सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने घोसी यादव समाज की विशाल जनसभा को संबोधित कर सैंफई परिवार को जमकर आड़े हाथ लिया ।
इस मौके पर सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष,
पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शिव प्रसाद यादव ने सैंफई परिवार पर घोसी यादव समाज का शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सैंफई परिवार ने हमेशा से घोसी यादवों का शोषण और उत्पीड़न किया है, उन्होंने कहा अब घोसी समाज जागरूक हो गया है, अब सैफई परिवार उनके होते हुए घोसी समाज का शोषण और उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, पूर्व विधायक व सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने कहा कि सैफई परिवार ने घोसी यादवों के त्याग और बलिदान से प्रदेश पर हुकूमत की है किंतु सैफई परिवार ने घोसी यादवों को कभी भी उठाने का काम नहीं किया, जिसके कारण आज भी बहुसंख्यक होते हुए भी घोसी समाज पिछड़ा हुआ है, सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने घोसी समाज का आव्हान किया कि वे सैंफई परिवार के कब तक पिछलग्गू बने रहेंगे, उन्होंने घोसी यादव समाज को जागरूक करते हुए कहा कि घोसी समाज के लोगों को समय रहते जागना होगा,उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्होंने सामाजिक न्याय मंच के माध्यम से घोसी यादव समाज को एकजुट करने और उनको सम्मान दिलाने का संकल्प लिया है, शिव प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने और कोई विशेष पद प्रतिष्ठा का लालच नहीं है वह केवल घोसी समाज के शोषण उत्पीड़न और उनकी उपेक्षा से प्रभावित होकर ही राजनीति और सामाजिक न्याय मंच में उतरे हैं, उन्होंने कहा कि घोसी यादव समाज के उत्थान और सम्मान के लिए वे दिनरात समर्पित रहेंगे उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय मंच का प्रत्येक गांव, कस्बा, ब्लॉक और जनपद में गठन किया जाएगा, अब हम सब को मिलकर ऐसे पार्टी को समर्थन करना चाहिए जो भ्रष्टाचार गुंडई अत्याचार से हमारे समाज को निजात दिला सके, इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव के अलावा विनोद यादव प्रदेश अध्यक्ष, सत्यराम यादव, प्रेम सिंह, सुनील यादव,गजेंद्र यादव आदि तमाम घोसी यादव समाज के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया, जनसभा में करीब एक हजार से अधिक घोसी यादवों की भारी भीड़ जुटी।