मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
साइवर क्राइम से बचाव के बतायें गये उपाये, बच्चों की जिज्ञासाओं को किया दूर
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) समाज में साइवर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है, शासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिये समय-समय पर युवाओं और अन्य लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। इन दिनों जागरूकता दिवस के माध्यम से अभियान चलाकर युवाओं को साइवर क्राइम से बचने के लिये सावधानी और अन्य उपायों के बारे में बताया जा रहा है। बच्चों के चाहिये कि वह मोबाइल चलाते समय पूरी सावधानी रखें। कोशिश करें कि अपरचित व्यक्तियों से संवाद न करें। इसके साथ ही ओटीपी तो बिल्कुल ही शेयर न करें। यह विचार जतारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी द्वारा व्यक्त किये गये। बताया गया है कि राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा साइबर जागरूकता दिवस मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में कस्बा जतारा में अलग-अलग स्थानों कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइवर क्राइम से सावधान रहने एवं उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। सुश्री सिंधी ने कहा कि इन दिनों अलग-अलग तरीकों से संपर्क कर ठगी करने के मामले सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही फेशबुक, इंस्टाग्राम, वीडियों कालिंग के माध्यम से जुडक़र युवक और युवतियों के साथ ठगी और ब्लैक मेलिंग किया जाने लगा है। युवाओं को चाहिये कि वह फेक आईडी चलाने वालों से संवाद न करें और पैसा मांगने वालों से सावधान रहें। किसी प्रकार के लालच में न आये। बताया गया है कि साइबर सेल टीकमगढ़ की टीम प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मनीष कुमार, उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक रहमान खान एवं थाना जतारा से थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी, उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित जतारा थाना पुलिस स्टाफ द्वारा तहसील कार्यालय जतारा के कर्मचारियों, शासकीय महाविद्यालय जतारा के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं कस्बा बाजार में आमजन को पंपलेट आदि वितरित कर साथ ही थाना जतारा में पुलिस स्टाफ को साइबर अपराध क्या हैं तथा इनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नगर निरीक्षक जतारा श्री त्रिवेदी, उप निरीक्षक मयंक नगायच ने भी बच्चों की जिज्ञासाओं को दूर किया और उन्हें जानकारियां दी। डीएसपी सुश्री सिंधी के आने के बाद से बच्चों में जागरूकता लाने और उनकी जिज्ञासाओं को दूर करने के लिये स्कूलों में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। उन्होंने अब तक बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। यहां बस स्टेंड, शासकीय महाविद्यालय जतारा सहित अन्य स्थानों पर अब तक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस तरह के आयोजन आगे भी किये जाते रहेंगे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि साइवर क्राइम से बचने के उपायों के साथ ही इन दिनों जतारा में हेलमेट को लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। चैकिंग अभियान के दौरान बिना हैलमेट के वाहन चलाने वालों के चालान भी किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से बिना हैलमेट के वाहन न चलाने की हिदायत दी है।