बातचीत के दौरान क्या कहा फिल्म प्रोड्यूसर विनीत यादव ने
रायबरेली (अमर स्तंभ)
रायबरेली जनपद में हिंदी पिक्चर फिल्म रायबरेली का टेलर लांच हुआ जिसके एक्टर रायबरेली के माने जाने गौरव कुमार है। इस चर्चित फिल्म का टाइटल रायबरेली जो धूम मचाने जा रहा है।जिसका जिला पंचायत भवन रायबरेली में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया प्रदेश सरकार फिल्म उद्योग को बहुत बढ़ावा दे रही है। और इसके लिए अरबों रुपए खर्च करके प्रदेश सरकार नोएडा में फिल्म सिटी लाई है। इस अवसर पर फिल्म एक्टर गौरव कुमार ने बताया जनपद रायबरेली में युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है। रायबरेली के कलाकार आने वाले समय में मुंबई में भी जाने जाएंगे। और इस वक्त मुंबई में गौरव कुमार पूरी तरह से छाए हुए है। गौरव कुमार ने पत्रकार से बात करते हुए बताया वह अपने शहर से बहुत प्यार करते हैं। और उनका सपना था अपने शहर रायबरेली के लिए कुछ कर सके। इसीलिए उन्होंने अपने शहर रायबरेली के नाम फिल्म बनाने का मन बनाया। जिसका सपना आज पूरा हुआ। बातचीत के दौरान बताया कि मेरा सपना था कि अपने रायबरेली शहर का नाम देश विदेश तक पहुंचाया जाए। सपना सच होता हुआ नजर आ रहा है।फिल्म प्रोड्यूसर विनीत यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इसके पहले उनकी फिल्म शूटआउट एट इटावा सफारी रिलीज हो चुकी है। इस अवसर पर रायबरेली फिल्म के गौरव कुमार, विनीत यादव, दीपू श्रीवास्तव, सक्रिय समाज सेवी सुधा द्विवेदी, अनिल रस्तोगी. दिनेश श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास्तव, प्रिया राठौर विकास, अशोक, राज, राजू यादव सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।