खाद की बोरियां रखने के मामले में व्यापारी को नोटिस देकर जवाब मांगा
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) जिले के जतारा क्षेत्र में आने वाले ग्राम पैतपुरा में एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी की दुकान से खाद की 83 बोरियों को जब्त किया है । व्यापारी के पास खाद को लेकर किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए गए । जिस पर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है । जबकि जिले में खाद को लेकर गंभीर स्थिति बनी रहती है । इसके बावजूद व्यापारी खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं । दरअसल जतारा एसडीएम डॉ . अभिजीत सिंह को सूचना मिली थी कि ग्राम पैतपुरा में व्यापारी दीपक राय दुकान में खाद की बोरियां बड़ी मात्रा में रखे हुए है । मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की तो दुकान में खाद की 83 बोरियां पाई गईं । जिस पर एसडीएम सिंह ने व्यापारी से खाद की बोरियों की जानकारी ली
लेकिन व्यापारी खाद रखने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका । जिस पर एसडीएम सिंह ने व्यापारी की दुकान से 83 खाद की बोरियों को जब्त कर सहकारी समिति पर रखवाया । एसडीएम सिंह ने बताया कि दीपक राय सीमेंट सरिया का काम करता है । साथ में खाद की बोरियां भी रखे हुए था । तत्काल में व्यापारी के पास किसी भी प्रकार की रसीद या दस्तावेज नहीं पाए गए । जिस पर कार्रवाई करते हुए जब्ती बनाई गई । साथ ही व्यापारी को नोटिस देकर जवाब मांगा है ।