रायपुर। राजधानी रायपुर से उरला की ओर महज 15 किलोमीटर दूर स्थित पठारीडीह गांव में शिक्षक उत्तम कुमार देवांगन के आग्रह पर “आभास सामाजिक संस्थान” की टीम आज पहुंची तथा शाला की गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु एक LED टीवी व दो पंखे सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर “आभास” ने 7 पितृहीन तथा 20 अत्यन्त गरीब बच्चों के लिए लैगिस, नए कपडे, फटाके व मिष्ठान का वितरण किया। “आभास” की टीम ने अपनी दीवाली नन्हे बच्चों के बीच फटाके जलाकर मनाई। कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों ने हिंदी शब्दों को देखकर उसे अंग्रेजी में टाइपकर “आभास” के सदस्यों को अचंभित किया। आभास सामाजिक संस्थान की टीम में अध्यक्ष राहुल खास्तगीर, कोषाध्यक्ष हेमंत खास्तगीर व सचिव संजय डे के साथ रजनीश फुलझेले, ऋषभ कंसारी, मनोज देवांगन, साहिल वाधवानी, सोमन देवांगन, प्रह्लाद यादव, रिया साहू, भाविनी सिंह, यशी राजे, अमान खान व ग्रीष्मा भंसाली सदस्य उपस्थित थे।