चिरमिरी – भिलाई में राज्य स्तरीय विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सरगुजा संभाग से जूडो के लिये डी.ए.वी स्कूल का प्रतिनिधित्व अनुराग ओझा ने किया। प्रतियोगिता में अनुराग ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया जिसके लिए उसे रजत पदक से सम्मानित किया गया।
अनुराग ओझा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बालकृष्ण ओझा के पौत्र और कॉन्ट्रेक्टर नरेश ओझा के पुत्र हैं।
प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अनुराग ओझा ने अपने परिवार समेत नगर और संभाग का मान बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये हैं।
अनुराग पूर्व में भी प्रदेश की ओर से हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। इनके प्रतियोगिता जीतने पर शहरवासियों और गुरुजनों छात्रों में हर्ष व्याप्त है। डीएवी चिरमिरी मैं कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत अनुराग ओझा ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यालय के गुरुजनों और अभिभावकों ने काफी प्रेरित किया उनके मार्गदर्शन से ही यह उल्लेखनीय मुकाम हासिल हो सका है अनुराग का मानना है कि यदि हम अपनी पढ़ाई के साथ ही साथ खेल में भी ध्यान दें तो निश्चित रूप से हमें आने वाले समय में कई अवसर प्राप्त होंगे। बहरहाल अब अनुराग आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियों में जुटे हैं । राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है ,साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें बेहतरीन मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
उपकार केसरवानी जिला प्रमुख एमसीबी/ कोरिया