पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कानपुर द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन मे अफीम कोठी जी टी रोड सड़क पर टूटी हुई सीवर लाइन व धंसी सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की गई पिछले कई महीनों से अफीम कोठी चौराहे से आगे जी टी रोड पर सीवर लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है व सड़क पर काफी गड्ढे है निर्माण कार्य मे वहां के निवासियों के घरों की सीवर लाइन ध्वस्त हो गई है जिससे पिछले कई महीनों से वहाँ के निवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोगों की मूलभूत अवश्यकताए शौचालय व पीने के पानी की समस्या है गंदगी के कारण संक्रमित बीमारियों का संकट भी है ।
माननीय महोदय जी से हमारे संगठन व क्षेत्रवासियों निवेदन किया कि जल्द से जल्द उक्त समस्या के समाधान के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेशित निर्देशित करें जिससे वहां के निवासियों का जीवन सुचारू रूप से चल सके प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रूप से सीमा कटियार ,सुधा सिंह, नीलम तिवारी, रजिया नकवी, मालती यादव, धनपति यादव, विमला,सरोज, वंदना, नाज़नींन ,माजरा बेगम व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे !