जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में लगा दी छोटी लिफ्ट , 10 दिन भी नहीं चल पाई ,लिफ्ट को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़ । (दैनिक अमर स्तंभ)जिला अस्पताल में बने मेटरनिटी विंग में महिला मरीजों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाया जाना प्रस्तावित था । यहां पर भवन बनने के बाद मरीजों का इलाज तो शुरू हो गया था लेकिन लिफ्ट नहीं लग पाई थीं । बाद में 20 लाख रुपए खर्च करके प्रसूता महिलाओं की सुविधा के लिए एक लिफ्ट लगाई गई । लेकिन यह लिफ्ट 10 दिन भी नहीं चल पाई । ऐसे में परिजन को प्रसूता महिलाओं को स्ट्रेचर पर लिटाकर रैंप से ऊपर वार्ड में ले जाना पड़ रहा है । ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या ऑपरेशन वाली महिलाओं को होती है । दरअसल अस्पताल परिसर में बने मेटरनिटी विंग का दो साल पहले संचालन शुरू हो गया था । तीन मंजिला बने मेटरनिटी विंग में पीआईसीयू वार्ड , आईसीयू वार्ड में चढ़ने – उतरे में महिलाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े । इसके लिए एक लिफ्ट अक्टूबर माह में शुरू हुई थी । लिफ्ट शुरू होते ही पहली ही बार में क्षमता से अधिक वजन के साथ लिफ्ट को चला दिया गया । जिससे वह तीसरी मंजिल तक भी नहीं पहुंच पाई और खराब हो गई , जो अब तक बंद पड़ी है । वहीं यह लिफ्ट छोटी भी है , जिससे मरीज को स्ट्रेचर सहित लिफ्ट में नहीं ले जाया जा सकता । जिससे अगर मरीज चलने की स्थिति में नहीं है तो उसे स्ट्रेचर पर लेटाकर रैंप से ऊपर ले जाना पड़ रहा है । वहीं दूसरी लिफ्ट का काम मेटरनिटी विंग चल रहा है , इसमें स्ट्रेचर सहित मरीज को ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट किया जा सकेगा , लेकिन वह अब तक कंपलीट नहीं हो पाई है।
*पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र फिर भी नहीं सुधरी*
जिला अस्पताल में पीडब्ल्यूडी ने ठेका देकर लिफ्ट को लगवाया था लेकिन यह लिफ्ट 10 दिन भी नहीं चल सकी । लिफ्ट बंद होने से अब स्वास्थ्य विभाग ने पीडब्ल्यूडी को मरम्मत कार्य के लिए पत्र लिखा है । लिफ्ट सुधार कार्य का मुद्दा टीएल की बैठक में भी उठा था , बावजूद इसके विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । अब इंजीनियर के आने का इंतजार करने का बहना विभाग बना रहा है ।
*लिफ्ट के लिए कर्मचारी तैनात नहीं किया*
लिफ्ट को पीडब्ल्यूडी ने शुरू तो करवा दिया लेकिन कर्मचारियों की तैनाती नहीं होने से पहली ही बार में ओवरलोडिंग के चलते लिफ्ट बंद हो गई । सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से गुणवत्ताहीन काम किया गया । जिससे अब अफसर बचते नजर आ रहे हैं । पीडब्ल्यूडी रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि लिफ्ट खराब हुई तो उसकी मरम्मत करवा देंगे । वहीं मरीजों के स्ट्रेचर को ले जाने के लिए दूसरी लिफ्ट लगवाई जा रही है ।
*सुधार के लिए बोला है , जल्द ही दूसरी लिफ्ट भी लगाई जाएगी*
लिफ्ट बंद होने के तत्काल बाद इंजीनियर को बोल था । जल्दी ही लिफ्ट की मरम्मत करवा दी जाएगी । वहीं स्ट्रेचर बन सके इतनी बड़ी लिफ्ट लगाए जाने के लिए निर्देशित किया है । जिससे मरीज मेटरनिटी विंग की दूसरी , तीसरी मंजिल पर मरीज आसानी से पहुंच सकें ।
डॉ . अमित शुक्ला
सिविल सर्जन
जिला अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...