*नया साल मध्यप्रदेश के गरीबों के लिये सौगात लेकर आया*
*गरीबों की जिंदगी बदल देगी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना: श्री चौहान*
*दरिद्रनारायण की सेवा के प्रति संकल्पित है मध्यप्रदेश सरकार*
*श्री चौहान द्वारा टीकमगढ़ के 201 ग्रामों के लिये 255.55 करोड़ की बानसुजारा समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास*
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
*टीकमगढ़: (दैनिक अमर स्तंभ) 04 जनवरी, 2023/* नया साल 2023 मध्यप्रदेश के गरीबों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के रूप में सौगात लेकर आया है, जिसकी शुरूआत आज टीकमगढ़ के सुंदरपुर ग्राम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरीब आवासहीन हितग्राहियों को 600 वर्गफुट के भूखण्डों के भू-अधिकार के प्रमाण-पत्र प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों अर्थात दरिद्रनारायण की सेवा के प्रति कृत-संकल्पित है। गरीबों की सेवा में सरकार कोई कसर शेष नहीं छोड़ेगी। श्री चौहान ने सुंदरपुर में योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में जिले के 201 ग्रामों के लिये 255.55 करोड़ की बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर टीकमगढ़ जिले के प्रभारी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी, खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह लोधी, जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी गिरि, पूर्व विधायक श्री केके श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता नायक, पूर्व विधायक श्री बेबी राजा, जिलाध्यक्ष श्री अमित नुना, सर्व श्री मुन्ना सिंह भदौरिया, श्री अश्विनी चढ़ार, श्री आशुतोष भट्ट, श्री पूरन लोधी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गिरि गोस्वामी सहित जिले के नगरीय निकाय और स्थानीय निकाय के पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 14 सितम्बर 2021 को जब मैं मोहनगढ़ तहसील के हथेरी ग्राम में गया था तो वहां कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास रहने की जगह नहीं है, पुरखों के जमाने के घरों में वे बड़े परिवार के साथ रह रहे हैं, इस बात को ध्यान में रखकर इस योजना का विचार आया और आज गरीबों के कल्याण की इस योजना की शुरूआत हुई है। सभी गरीबों को भूखण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। सरकार ने तय किया है कि टीकमगढ़ की इस पवित्र भूमि पर राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब बिना भू-खण्ड के नहीं रहेगा। गरीबों को ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर भू-खण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। जहां शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां राज्य सरकार जमीन खरीदकर गरीब परिवारों को भूखण्ड उपलब्ध करायेगी। टीकमगढ़ जिले में 10,918 गरीब परिवारों को योजना के तहत 129.37 करोड़ रूपये मूल्य के भूखण्ड के भू-अधिकार प्रमाण पत्र देने की सार्थक शुरूआत कराने पर श्री चौहान ने कमिश्नर सागर संभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना की। श्री चौहान ने कहा कि बड़ी संख्या में गरीबों को भूखण्ड दिलवाकर टीकमगढ़ जिले ने नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में दरिद्रनारायण की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सरकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी दीनों, गरीबों के सेवक हैं। श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में पति-पत्नी के संयुक्त नाम से 600 वर्गफुट का भू-खण्ड निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भूखण्डों पर पक्का मकान बनाने का महाभियान भी शुरू होगा। प्रदेश में हर गरीब परिवार का पक्का मकान बनेगा, कोई भी गरीब अब झोपड़ी में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना गरीबों की जिंदगी बदलकर रख देगी। अब शीघ्र ही अन्य जिलों में गरीब परिवारों को योजना के तहत भूखण्ड प्रदान किये जायेंगे।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ जिले के 201 ग्रामों में पेयजल और सिंचाई के लिये शुरू की जा रही बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना क्रांतिकारी पहल है। इसमें घर-घर नल के माध्यम से पीने का पानी पहुंचेगा। योजना की कुल लागत 255.55 करोड़ रूपये आयेगी। श्री चौहान ने संबंधितों से निर्माण एजेंसी की जानकारी लेकर उन्हें पाइप लाईन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने बताया कि योजना के पूरा होने से जिले के 60,475 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि पिछले माह आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का लाभ प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को मिला है। उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। श्री चौहान द्वारा जानकारी लेने पर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में अभियान के तहत एक लाख 52 हजार आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से एक लाख 44 हजार स्वीकृत हुये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मेरे मित्र हैं, जो ईमानदारी से कार्य करेगा उसे सम्मानित तथा जो गड़बड़ी करेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा। जब मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि जन सेवक हैं तो अधिकारी-कर्मचारी भी सेवक हैं। जनता को व्यर्थ भटकने नहीं देना, सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आयुष्मान, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभ उठाने का आव्हान भी लोगों से किया। श्री चौहान ने कहा कि एक व्यक्ति के पास एक से अधिक राशन की दुकान नहीं होना चाहिये। राशन वितरण के मामले में गड़बड़ी करने वालों को सीधे जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ सीएम राइज स्कूल खोले गये हैं, भविष्य में 20-25 गांव के बीच 30 से 38 करोड़ रूपये लागत के और सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। संबल योजना के अंतर्गत आने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। अब हवाई जहाज में भी बुजुर्गाें को तीर्थदर्शन की यात्रा करवाई जायेगी। गरीबों, किसानों के बच्चों के हितों को देखते हुये मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से कराने की प्रदेश में पहल की गई है। प्रदेश में सवा लाख नौकरी दी जा रही हैं। अब तक एक लाख 14 हजार नौकरी देने के लिये पहल की जा चुकी है। महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।
श्री चौहान ने बताया कि जिले के नागरिकों की मांग पर शिवपुरी ग्राम का नाम बदलकर कुण्डेश्वर धाम तथा अचर्रा का नाम बदलकर आचार्य धाम किया गया है। बगाज माता मंदिर में जो भी विकास कार्य आवश्यक होंगे, कराये जायेंगे। टीकमगढ़ जिले के विकास में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय का आव्हान किया कि वे सरकार के कार्याें में सहयोग देने का संकल्प लें। श्री चौहान ने कहा कि जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों की सुविधाओं में भी इजाफा होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राही, सर्व श्री अखलेश, हरिराम, धरमा, नीरज, मल्थू, देवेन्द्र, लखन, संतोष, सोनू, कल्लन को भू-अधिकार पत्र भेंट किये।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना लागू करके मध्यप्रदेश ने देश के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रदेश के गरीबों की चिंता है, इसलिये यह महत्वपूर्ण योजना लागू की जा रही है। विधायक श्री राकेश गिरि ने योजना का शुभारंभ टीकमगढ़ से करने और बान सुजारा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं और कलश का पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बान सुजारा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत महिला सरपंचों को कलश भेंट किये। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग सहित अनेक विभागों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने के लिये आभार व्यक्त करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किये। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता मिलने पर श्री राहुल अहिरवार के कृत्रिम हांथ लगने तथा राष्ट्रीय स्तर पर करांटे प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने पर सुश्री निर्जला बरार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों के अलावा संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।