इमरान खान संवाददाता
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
ऊसराहार थाने के पीछे एक बुजर्ग महिला सड़क किनारे पढ़ी हुयी ठंड से ठिठुर रही थी तभी किसी ने थाने को सूचना अवगत करायी कि सड़क पर एक बुजुर्ग महिला ठंड से ठिठुर रही है तभी मौके पर उसराहार थाना उपनिरीक्षक बृजनंदन सिंह अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और बुजुर्ग महिला को उठाया उनसे उनके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ जमीन का विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट की गई तभी वहां से निकल रहे उप जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे की नजर वहां पर गई तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवा कर बुजुर्ग महिला को ठंड से कांपता देखा तो उन्होंने ठंड से राहत दिलाने के लिए उन्हें कंबल उड़ाया और
उनसे उनके बारे में जानकारी ली और बुजुर्ग महिला को नाश्ता करवाया और उन्हें पुलिस की गाड़ी से बुजुर्ग महिला को मेडिकल के लिए उनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर भेजा और उप जिला अधिकारी ने कहा जिन्होंने उनके साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ़ जांच करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
मौके पर मौजूद रहे उप निरीक्षक मनजीत , आरक्षी संजीत, सुनील ,लेखपाल रोहित सविता