अवैध रूप से जनपद में चल रहे हैं कई हॉस्पिटल
स्वास्थ्य विभाग है मौन, नहीं करता है कार्यवाही
राशिद अली राज्य संवाददाता यूपी
दैनिक अमर स्तंभ
बहराइच
जनपद के जरवल, नानपारा, रूपैडीहा, इमामगंज, शंकरपुर आदि इलाके में बिना पर्याप्त डिग्री, और बिना एक्सपर्ट डॉक्टरों के अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं बिना जानकारी के अनुसार जरवल मे दीक्षा हॉस्पिटल, तथा आरा मशीन पर 4 से अधिक बिना डिग्री डिप्लोमा वाले बिना पंजीकृत हॉस्पिटल के नाम से लूट के अड्डे संचालित हैं नानपारा मे शाहीन हॉस्पिटल, नानपारा नर्सिंग होम, तान्या जच्चा बच्चा केंद्र, घोष हॉस्पिटल, रूपैडीहा मे उजाला हॉस्पिटल, इमामगंज मे लखनऊ सेवा हॉस्पिटल, आदि खुलेआम अवैध रूप से चल रहे हैं जहाँ पर बिना डिग्री के किसी अन्य की फर्जी डिग्री लगाकर हॉस्पिटल चलाया जा रहा है जहाँ पर हर प्रकार के इलाज और अप्रेशन तक कर दिया जाता है कई ऐसे हॉस्पिटल भी चल रहे हैं जिनका सीएमओ के यहाँ से पंजीकृत भी नहीं है अब सवाल यह उठता है कि यह अवैध हॉस्पिटल किस तरह से चल रहे हैं क्या इसकी जानकरी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नहीं है या जानकारी होने के बाद भी अंज़ान बनने का नाटक करते हैं अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इन अवैध हॉस्पिटल पर कोई कार्यवाही होती है कि नहीं या यह ऐसे ही मरीजों का आर्थिक रूप से व शरीरिक रूप से शोसड़ करते रहेंगे