■ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की हुई बौछार
■ लोग करने लगे परीक्षा परिणाम की जोरदार समीक्षा
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ/
ब्यूरो औरैया
विगत दिवस औरैया जनपद के बेला थाने के ग्राम मल्हौसी की समीक्षा राठौर द्वारा आईपीएस परीक्षा पास करने के प्रपत्र बेला थाना पुलिस के सरकारी मोबाइल पर आए थे तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के नाम पर फोन भी आया था जिस पर बेला थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र ने मय हमराही मल्हौसी पहुंचकर कागजी औपचारिकताएं पूरी की थीं, इस आशय की समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई तो परीक्षा परिणाम को लेकर उंगलियां उठीं और जमकर प्रतिक्रियाओं की बौछार हुई जिससे बेला थाना पुलिस भी सकते में आ गई,इसके बाद कथित आईपीएस उत्तीर्ण छात्रा समीक्षा राठौर भी भूमिगत हो गई, दोबारा कागजी औपचारिकता पूरी करने व शुभकामनाएं देने गए बेला थाना प्रभारी को मौके पर मौजूद समीक्षा की मां ने बेटी के कानपुर चले जाने की बात बताई जबकि इसके पूर्व थाना पुलिस को समीक्षा मिली थी,इस संबंध में गुड़गांव में रह रहे समीक्षा के चाचा दुर्गेश राठौर ने फोन पर बताया कि उन्होंने नेट चेक किया तो उसमें कोई सूचना नहीं थी पर जिन्हें पुलिस घर लाए वह सफल होने के कागजात कैसे और कहां से आए इस पर हैरानी जताई,
इस संबंध में बेला थाना पुलिस ने बताया कि थाने के सरकारी नंबर पर समीक्षा के आईपीएस में पास होने के कागज आए थे व मुख्य सचिव के नाम से फोन भी आया था, समीक्षा के परीक्षा परिणाम पर उंगलियां उठने व पुलिस के पास फोन आने पर असमंजस व संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई, इस संबंध में बेला थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।।