महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में नव वर्ष की संध्या के अद्वितीय मंगलवार को भी भीषण ठंड को देखते हुए सेवा कैंप गुमटी नंबर 5 में लगाया और जनता को केसरिया दूध एवं जीरा पापड़ी वितरित की। नए साल में एकदम से सर्दी के बढ़ जाने से कार्यक्रम कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सेवा संकल्प सप्ताह के तहत प्रथम मंगलवार को भी गुमटी में एक कैंप लगाया था जिसमें भारी संख्या में चाय बिस्कुट ब्रेड छोला वितरित किया गया था। आज केसरिया बादाम युक्त दूध जीरा पापड़ी के साथ वितरित किया गया। अध्यक्ष संजय टंडन, संरक्षक गौरव बजाज, श्याम गुप्ता, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल, वरिष्ठ व्यापारी सेवक एवं सलाहकार कपिल सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, संयोजक सरबजीत सिंह द्वारा बताया कि इसी तरह कानपुर व्यापारी एसोसिएशन सेवा का संकल्प लिए हुए हैं हर विपदा में हर मौके पर जो भी सेवा कार्य होता है उसमें अपनी सहभागिता देता रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, कपिल सब्बरवाल, सरदार इंद्रपाल सिंह, हरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, महेश केसवानी, जवाहर गजवानी, अवधेश प्रताप सिंह, रवि जायसवाल, संजय भाटिया, शिवम मल्होत्रा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे और सेवा कार्य में सब ने सहभागिता दी।