महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (दैनिक अमर स्तम्भ) / विश्व कर्ण दिवस एवं 1001 सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के उपलक्ष में स्व0 डा0 एसएन मल्होत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन और मेहरोत्रा नाक, कान, गला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मोतीझील गेट से लाजपत भवन तक लगभग 550 बच्चों द्वारा विश्व मूक बधिरता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा मूकबधिर मुक्त समाज के संकल्प हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हो चुके बच्चे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अरूण पाठक रहे। कार्यक्रम में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हो चुके बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा आयेजित बाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा भी लिया। उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर बच्चों का हौसला बढाया। प्रो0 डा0 रोहित मल्होत्रा द्वारा बच्चों को उपहार भेंट किऐ गऐ। साथ ही उनके द्वारा बच्चों के अभिभावकों से समस्याओं व बच्चों की रूचि के बारे में चर्चा की गयी। उन्होने बताया मेहरोत्रा ईएनटी फाउंडेशन का लक्ष्य 2030 तक मूक बधिर मुक्त प्रदेश एवं सन 2047 मूक बधिर मुक्त देश के सपनों को साकार करना है और इसके लिए भिन्न-भिन्न प्रदेशों में कैंप लगाकर वहां जनमे हर बच्चे के सुनने की जाचं फाउंडेशन की ओर से कराई जा रही है। इस अवसर पर डा0 एके सिन्हा, डा0 यशवन्त राव, डा0 सुनील तनेजा, टीकमचन्द सेठिया, गोपाल तुल्सयान, सुभाष खन्ना, सौरभ वर्मा, नागेंद्र मिश्रा आदि उपस्थि रहे।