मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / बांदा शहर के सब्जी मंडी सराय में दुकानदार नितिन लालवानी, कैलाश भागवानी, अनिल कुमार, दिलीप,मोनु, सुनील भागवानी दुकानों में लगी रही भीड़,
होली में अब सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं। बाजारों में होली की रौनक बढ़ गई है। कमल गुलाल, भगवा गुलाल सहित रंग व पिचकारी ने बाजार में धूम मचा दी है। इसमें बच्चों को बीन सपेरा पिचकारी खूब भा रही है। कारोबारी विष्णु चौरसिया का कहना है कि दो साल से कोरोना के चलते पाबंदियां थी, इसलिए बाजार में मंदी थी। इस बार पाबंदियां हटने के बाद बाजार में होली का रंग चढ़ने लगा है।
होली करीब आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। महेश्वरी देवी व कालु कुआं चौकी आदि स्थानों पर बाजार सज गए हैं। माता पिता के साथ छोटे बच्चे बाजारों में जाकर गुलाल, पिचकारी, मुखौटे, कैप, गुब्बारे आदि खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में खासतौर पर बच्चों को रिझाने के लिए बीन सपेरा पिचकारी आई है। जो बच्चों को काफी भा रही है। यह पिचकारी काफी किफायती भी है। थोक कारोबारियों ने बताया बीन सपेरा पिचकारी का रेट 95 रुपये पीस है। यह किफायती पिचकारी है। इसलिए बच्चों के साथ-साथ परिजनों के बजट में भी है। इसकी मांग बहुत ज्यादा है। इस बार सेल अच्छी हो रही है।
एके 47, 56 व बांसुरी पिचकारी की मांग पिचकारी व रंग के थोक कारोबारी सुनील भागवानी ने बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा मांग बीन सपेरा पिचकारी की है। वहीं एके 47, एके 56 व बांसुरी पिचकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि मांग ज्यादा होने से पिचकारी शॉर्ट हो गई है। एके 47 पिचकारी के दाम 140 रुपये, एके 56 के दाम 125 रुपये व बांसुरी पिचकारी का दाम 30 रुपये प्रति पीस है। तीनों पिचकारी गुलाल पिचकारी हैं।खुशबूदार गुलाल के साथ आर्गेनिक भी मचा रहा धमाल, बाजार में खुशबूदार गुलाल के साथ-साथ आर्गेनिक गुलाल भी धमाल मचा रहा है!