अवधेश सिंह यादव (मंडल ब्यूरो चीफ)बरेली दैनिक अमर स्तंभ
बरेली, फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने एक व्यक्ति से ट्रक खींचकर बेच दिया। पीड़ित ने थाना पर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट के आदेश पर कंपनी के डायरेक्टर समेत आठ लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा बल्लिया निवासी राजेश ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में वेलायन सुव्वया फाइनेंस कंपनी से अशोका लीलेंड ट्रक कर्ज पर खरीदा था। ट्रक की कीमत 13.50 लाख रुपये थी। वह कोरोना काल में समस्या के कारण किश्तों का भुगतान नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने किश्तों को देना शुरू कर दिया।
इसके बाद 22 अक्टूबर 2021 को फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक नवल अग्रवाल, चरनजीत, रामदास, रतन, राघव व तीन अज्ञात लोगों ने ट्रक छीन लिया। पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों ने उनका ट्रक बेच दिया है। कोतवाली पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर वेलायन सुव्वाय, प्रबंधक नवल अग्रवाल, चरनजीत, रामदास, रतन, राघव व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।