*बरेली के कवि देवेंद्र देव एवं शिमला की कवित्री डॉ सुनीता जायसवाल को दिल्ली में सम्मानित किया गया*
● *देश की राजधानी दिल्ली में सम्मान पाकर फूले नहीं समाए कविजन*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
नई दिल्ली
वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के स्थापना दिवस के द्वितीय सत्र में द्वारका मोड़ नई दिल्ली स्थित आयुष नेशनल हेल्थ सेंटर पर आयोजित काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह में बरेली के अंतरराष्ट्रीय कवि एवं विश्व में सर्वाधिक महाकाव्य के रचयिता आचार्य देवेंद्र देव एवं शिमला हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ कवियत्री डॉ सुनीता जायसवाल को उनकी काव्य और साहित्य जगत में की जा रही अतुलनीय और प्रशंसनीय सेवाओं हेतु वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के स्थापना के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अनंतराम शर्मा, डॉक्टर रंजन विशद, ऋषि कुमार शर्मा, डॉक्टर खगेन बासुमतारी, डॉक्टर अनिमेष मोहन, डॉक्टर एसएन पांडे एवं डॉ भाग्यश्री गवांडे द्वारा माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र देकर तथा कुसुम कुमारी द्वारा मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर एक संक्षिप्त काव्य पाठ मैं डॉ सुनीता जायसवाल, डॉक्टर रंजन विशद, आचार्य देवेंद्र देव, ऋषि कुमार च्यवन एवं उदितेन्दु निश्चल ने अपने सुंदर काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमार बैरागी डॉ रीना दीक्षित वैद्य चंद्र शर्मा जेपी गुप्ता डॉ मनोज पांडे डॉ विनोद झालानी,, डॉक्टर मोहम्मद नईम सिद्दीकी डॉक्टर मोहम्मद शाहिद डॉक्टर पवन शर्मा डॉ राजीव सक्सेना डॉ अनस डॉक्टर फिजा हैदर आदि उपस्थित रहे जो विभिन्न प्रदेशों से कार्यक्रम हेतु पधारे थे।
कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन डॉक्टर अनिमेष मोहन द्वारा किया गया।
अंत में में सभी बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार अजय कुशवाहा द्वारा ज्ञापित किया गया।