मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ) / जनपद बांदा के तिंदवारी विकासखंड के ग्राम पंचायत निवाईच आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था ग्राम पंचायत चौपाल में अनेक समस्याओं को ग्राम वासियों द्वारा दर्ज कराया गया। पेयजल समस्या के लिए ग्राम पंचायत में लगे हैंडपंपों में से 20 हैंडपंप निष्क्रिय बताए गए इन हैंडपंपों को 15 दिन के अंदर संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव श्री अंकित अवस्थी को निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त कई माह से सामुदायिक शौचालय का रखरखाव करने वाली समूह की महिला का भी भुगतान नहीं किया गया है जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए गए ..
कई ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत की अस्थाई गौशाला के संबंध में शिकायत की गई थी.. जिस के क्रम में गौशाला में जाकर निरीक्षण किया गया तो कई अव्यवस्थाएं प्रकाश में आई .. पशुओं के पीने के लिए बनाई गई पानी की टंकी में काई ओर गंदगी पाई गई तथा चारा डालने के लिए चरणीय पर्याप्त पाई गई साथ ही गौशाला में पशुओं के संबंध में रजिस्टर नहीं रखा गया है.. चार गो सेवक इस ग्राम पंचायत की देखरेख में रखे गए हैं किंतु वह सभी कार्यों को समय से नहीं करते हैं खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश प्रसाद एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इनके कार्यों की समीक्षा कर ली जाए तथा यदि इनका कार्य संतोषजनक नहीं है तो इनके स्थान पर अन्य गौ सेवकों की तैनाती की जानी चाहिए ग्राम वासियों से गौशाला हेतु भूसा दान करने के लिए या कृषकों के खेत से ही भूसा क्रय किए जाने की व्यवस्था को तुरंत संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है… जिससे वर्ष भर पशुओं के लिए चारे एवं खाने-पीने की कोई दिक्कत ना हो!