” शांति गुप्ता कंस्ट्रक्सन के मालिक दीपक कुमार गुप्ता के खिलाफ प्रार्थना-पत्र देने वाला किसान खुद खड़ा हुआ बचाव में, कहा कि मुझसे विपछियो ने धोखे से लगवाया था अंगूठा”

मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (दैनिक अमर स्तम्भ)
/ यूपी बाँदा में अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले स्वदेश गौरव शिवहरे एवं उसके गिरोह और शान्ति गुप्ता कंस्ट्रक्सन के मालिक के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है जहाँ शांति गुप्ता कंस्ट्रक्सन के मालिक दीपक गुप्ता के खिलाफ पूर्व लिखित प्रार्थना-पत्र देकर शिकायत करने वाले एक किसान ने अपना बयान बदलते हुए इस कार्यवाही के पीछे विपछियो द्धारा उकसाये जाने पर प्रार्थना-पत्र देना बताया है । किसान का कहना है की उससे ये कहकर कागज़ पर अंगूठा लगवाए थे की तुम्हारी जमीन के बगल की जमीन का मालिक दीपक गुप्ता ने तुम्हारी जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया है ग्रामीण व्यक्ति ने आज पुलिस अधीछक को प्रार्थना-पत्र देते हुए कहा की वो पढ़ा लिखा नहीं है, दीपक गुप्ता के विपछियो ने उससे धोखे से अंगूठा लगवाया है, वह दीपक पर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता है ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां के निवासी शान्ती कंस्ट्रक्सन के मालिक दीपक गुप्ता और पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे के पुत्र स्वदेश शिवहरे उर्फ गोलू (अपने को भाजपा सांसद प्रतिनिधि बताता है ) में काफी समय से विवाद चल रहा है l इस विवाद के चलते कई बार दोनो पछ पुलिस को तहरीर भी दे चुके हैं l हाल ही में कुछ दिनों पहले स्वदेश शिवहरे उर्फ गोलू ने दीपक गुप्ता पर मुक़दमा पंजीकृत कराया था, जिसके बाद 20 फरवरी 2023 तारीख को स्वदेश शिवहरे गोलू व अन्य के विरूद्ध बांदा पुलिस ने घर में घुसकर डकैती डालने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था, जिससे आग बबूला होकर 22 फरवरी 2023 को स्वदेश शिवहरे के पिता पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे ने पुलिस को मुकदमा लिखने के लिए भुगतने की धमकी तक दे डाली थी l और पुलिस ने भी उसकी धमकी से डर कर मुकदमा मात्र 2 दिन में ही मुकदमा स्पंज भी कर दिया वही कुछ दिन पहले स्वदेश शिवहरे गोलू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे गोलू ने अपने द्धारा किये गए अपराध को स्वम कबूला था की “कैसे अपने साथी निर्भय सिंह मोंटी आदि द्धारा इन लोगो ने अपराध किया था और खुद इकबालिया बयान किया था कि कैसे बांदा के शांति गुप्ता कंस्ट्रक्शन एंड रियल एस्टेट प्रा लि कम्पनी के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता के मकान पर उसने कैसे कब्जा और लूट पाट की सरेआम गोलियां चलाई और कैसे दीपक कुमार गुप्ता के कर्मचारियों को थूक चटा कर मारा था” ।
आज बाँदा जनपद के मवई बुजुर्ग का किसान सिधवा पुलिस अधीछक कार्यालय पहुँचा व प्रार्थना-पत्र देकर दीपक गुप्ता पर किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही न करने का अनुरोध किया है । किसान सिधवा ने कहा की उसका खेत मवई बुजुर्ग में है जिसकी गाटा संख्या – 5481 और रकवा 0.0970 हेक्टेयर भूमि है, उक्त रकबे के बगल में बाँदा शहर के अलीगंज मोहल्ला के निवासी दीपक गुप्ता का खेत है, जिसे मैं भली-भाति जानता व पहचानता तक नहीं हू । मैं एक अनपढ़ व्यक्ती हूँ, दीपक गुप्ता से रंजिश मानने वाले कुछ व्यक्तियों ने उसे ये कहकर उकसाया था की तुम्हारी जमीन कम है तथा जमीन की नाप कराने की बात कहकर प्रार्थी से कागजो पर अंगूठा लगवा लिया था व कागजों में लिखी बात पढ़कर नहीं बताई थी, अभी मुझे सत्यता की जानकारी हुई है की दीपक गुप्ता से रंजिश रखने वाले लोगो ने मुझसे झूठे प्रार्थना-पत्र दिलवाये हैं जबकि दीपक गुप्ता द्धारा ना ही मुझे गाली-गलौज किया गया और ना ही मेरी जमीन दबाई गयी है, मैं दीपक गुप्ता के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता हूं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...