विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
_image0.jpegमोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गनियार गांव में शुक्रवार की दोपहर खेतों में से होकर गई ग्यारह हजार की लाईन का तार टूट जाने की वजह से दर्जनों किसानों के खेतों में लहलहाती तैयार फसलों में जा गिरा इसके कारण निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। ग्यारह हजार की लाइन के टूटे जाने से किसानों की फसलें आग की चपेट में आ गई, तार से निकली चिंगारी ने किसानों की फसलों को जला कर राख करना शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने देखा तो आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी तो मौके पर नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा व दरोगा पटेल राठी घटना स्थल पर पहुंचे। आग जनि की सूचना मिलने के बावजूद फायर बिग्रेड मौके पर नही पहुंची। हालांकि ग्रामीण ने अपने किसी तरह निजी संसाधनो के जरिये से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक कई बीघे की तैयार फसल जल कर राख हो चुकी थी। दर्जनों ग्रामीण किसानों की मेहनत से तैयार की गई फसलें शुक्रवार को 11हजार लाइन के तार टूटने के कारण जल कर राख हो गई। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 18- 20 बीघा की फसल जलकर मौके पर राख हो गई है। हालांकि आलाधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वासन देकर आगे की कागज़ी कार्यवाही की जा रही है।_