वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने भक्तों को बांटा प्रसाद
सागर गुप्ता संवाददाता
कानपुर (अमर स्तम्भ) / बाबा महाकाल के 24वें वार्षिकोत्सव काली मठिया स्वरूप नगर मे आठंवे दिन श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन मे वृंदावन. धाम से पधारे कथा वाचक अभीषेक शुक्ल महाराज ने प्रभु की लीलाओं का वर्णन किया कहा कि शुभकर्म से सुख तथा पापकर्म से दुःख मिलता है,सर्वत्र कृत कर्म फल देता है,कहीं अकृत कर्म का भोग नहीं किया जाता है,कर्म करने पर ही फल मिलता है,अतः सदा यथाशक्ति शास्त्रविहित सत्कर्मों को करना चाहिए और कहा एकान्त में पाप कर्म करते हुए मानव को ऋतुएँ तथा रात-दिन भी सदा ही देखते हैं इस दौरान कथा मे जहां सारे भक्त मंत्रमुग्ध होते दिखे इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल पहुंचे जहां पर अभीषेक शुक्ल महाराज द्धारा उनका पटका व माला पहनाकर भव्य स्वागत व विशेष सम्मान किया गया मुरारी लाल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है हमे कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है सनातन धर्म मे कार्य करने के लिए सभी को बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए इस दौरान कथा आयोजक पंडित नरेन्द्र चंद शास्त्री ने वरिष्ठ समाजसेवी के लिए कहा कि मुरारी लाल बाबू एक ऐसे व्यक्ति है जो समाजसेवा के साथ साथ सनामत धर्म के कार्यो को आगे बढाने का कार्य कर रहे है इस दौरान मुरारी लाल ने इक्यावन हजार की भेंट भी दी इस अवसर.पर महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर के किया गया , मंदिर प्रबंधक ज्योतिषाचार्य आचार्य नरेंद्र शास्त्री समिति के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं को ब्राह्मणों को धन्यवाद ज्ञापित किया जे पी त्रिपाठी,वीरेंद्र मिश्रा घनश्याम त्रिपाठी विपिन बाजपाई असीम श्रीवास्तव अजीत श्रीवास्तव दीपा निगम,गीता निगम डॉ संध्या ठाकुर ,पुष्पा सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।