1- रौरा की सड़को से निकलना हुआ दुश्वार, साईकिल उठा कर निकलते है ग्रामीण।
2- ग्राम प्रधान की विकास नीति एक तरफ शिक्षा और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार।
ब्यूरो-शाहजहांपुर
रौरा-सेहरामऊ दक्षिणी – जहां एक ओर महानगर शाहजहांपुर जिस तरह से अपना विकास कर रहा है वही दूसरी तरफ शहर के सैकड़ों ऐसे गांव है जहां पर ग्राम प्रधानों द्वारा विकास न करवा कर गांव की भयानक स्तिथि को चौराहे पर ला कर खड़ा कर दिया है। ग्राम पंचायत रौरा में सड़कों का हाल ऐसा हो गया है कि सड़कों से निकलना दुसवार हो गया है। सालों पहले बने खड़ंजे और नालियों के ऊपर से निकलना वाले गंदे पानी से ग्रामीणों तथा स्कूल जाते बच्चों की ड्रेस भी खराब हो जाती है। आये दिन बच्चों,बूढ़े बुगुर्गों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। गन्दगी से परेशान होकर ग्रामीण स्वयं नालियों को साफ करते रहते है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान गांव के बच्चों को प्यार का पाठ,महान व्यक्तित्व, शिक्षा और विकास की कोचिंग देने का काम करते है और उन्ही बच्चों को स्कूल जाने में इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने विकास निधि का पैसा गवन करने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल आई जी आर एस के माध्यम से शासन प्रसाशन को अवगत कराया था। जिस पर प्रशासन के कानों में अभी तक जूँ नहीं रेंगी।