महेश प्रताप सिंह (यूपी हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन और महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल ने ये अपील की है दुपहिया वाहन में पीछे बैठने वाले का हेलमेट लगाने का अध्यादेश क़ानून का स्वागत करते हैं लेकिन यह क़ानून GT रोड कलपी रोड हाइवे पर लागू होना चाहिए ना की प्रमुख सकरी बाज़ारों में जैसे हुलागंज शीशामऊ गुमटी नंबर 5 शास्त्री नगर बिरहाना रोड जनरलगंज पी रोड लाल बंगाला नौघडा जैसी बाजारों में चेकिग के नाम पर आम जनता का उत्पीडन ना किया जाये। इन बंजारों मे २० की स्पीड से भी कम रफ़्तार से यातायात चलता है। कानपुर की जो भी यातायात से जाम रहने वाली बजारे हैं उन स्थानों पर इस क़ानून की छूट दी जाए।