तवरेज आलम (ब्यूरो चीफ)शाहजहांपुर
सेहरामऊ दक्षिणी-(अमर स्तम्भ)। कस्बा सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंस्पेक्टर आर बी सिंह का नाम आये दिन काफ़ी चर्चाओं में रहता है। प्रत्येक शाम को अपने पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग और संदिग्ध वाहनों का निरिक्षण निरंतर किया जाता है। फुट पेट्रोलिंग के दौरान सेहरामऊ ढाबा और हीरो मोटरसाईकिल एजेंसी के सामने मेन हाइवे पर पड़ी हादसे को दावत दें रही बजरी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे गांव का निरिक्षण करते हुये सेहरामऊ दक्षिणी तिराहे से कस्बा मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे मौरंग, बजरी के कारोबारियों को रोड से मौरंग, बजरी हटा ने के दूसरी बार निर्देश दिए गये। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राहगीरों कि समस्या पर इंस्पेक्टर आर बी सिंह ने दुकान कारोबारियों को अतिक्रमण और रोड से मौरंग, बजरी हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन प्रशासन की जरा सी छूट मिलते ही कारोबारियों के हौसले बुलंद हो गये और फिर से अवैध कारोबाजार का खेला शुरू कर दिया। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस समस्या का निवारण कैसे निकालता है।