यात्री के साथ फाइटर जेट भी उडान भर सकेंगे एयरपोर्ट पर
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के नये एयरपोर्ट ट्रमिनल का शुक्रवार को उद्घाटन कर अपनी सरकार के विकास के सकंल्प को और आगे बडाया।उद्घाटन के इस अवसर पर शहर के सभी विधायक, सांसद एवं महापौर मोजूद रही।
चकेरी मे बने इस नये एयरपोर्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर एवं दीप प्रजवल्लित कर जैसे ही उद्घाटन किया पूरा पंडाल बाबा की जय,जय श्रीराम के नारों से गुंज उठा।कानपुर एयरपोर्ट का उक्त टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बडा बनाया गया है। ये उन चुनिंदा एयरपोर्ट मे से एक है जंँहा फाइटर और यात्री विमान उतर सकेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बडे औधोगिक नगरी की पहचान कानपुर की थी अब इस टर्मिनल के जरिए कानपुर के औधोगिक पहचान की नयी शुरुआत हो रही है।यूपी में जिन जिन शहरों में एयर कनैक्टिविटी बेहतर हुई हैं वंहा नये उधम आए है।डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है।उद्घाटन के पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अरुण पाठक, महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह, अविनाश सिंह, प्रतिभा शुक्ला, मंत्री राकेश सचान,सासंद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले आदि ने शहर को मिली इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि योगी जी के नेतृत्व मे शहर ही नही बल्कि पूरा प्रदेश विकास के नये किर्तिमान स्थापित कर रहा है।प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त है।स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार का कार्य काफी उल्लेखनीय है।इसका कारण बताते हुए कहा गया कि अब मंत्री , विधायक एवं अफसर अपना घर भरने की बजाए जनता के दुःख दर्द की चिंता कर रहे हैं।उद्घाटन के इस मौके पर शहर भर से भाजपाई भी अपनी कारो के अलावा बसे भी भरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।नये बने एयरपोर्ट के बगल में ही तिरंगे रंग का भव्य पंडाल बना था।कुर्सियों पर पहले से ही सभी के लिए एक एक बिस्किट का पैकेट एंव पानी की बोतल रखी थी।पंडाल के हर तरफ बडे बडे कूलर रखे थे ताकि लोगों को चिलचिलाती गर्मी में परेशान न होना पडे।
भाजपा वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य ,धीरज त्रिपाठी, अवध बिहारी अवस्थी, अर्चना पांडे, राजेश बाजपेई, एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र सब्बरवाल, हरबंस लाल आदि भी मौजूद रहे।