इमरान खान संवाददाता
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
लाख हिदायत के बाद भी सरकारी अस्पतालों में हर स्तर बदइंतजामी हावी है। ताजा मामला जिला अस्पताल इमरजेंसी विभाग का है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे के तीसरे दिन ही इमरजेंसी में भर्ती मरीज गंदी और खून से सनी चादर ओढ़े मिला। घटना का वीडियो वायरल होने पर अब जांच टीम गठित की गई है। सीएमए डॉ. एमएम आर्या ने बताया कि शुक्रवार शाम मामला उनके संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल इमरजेंसी में फोन कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से जानकारी ली। चादर बदली गई और कंबल भी उपलब्ध कराया गया। जानकारी के अनुसार मरीज को 108 एंबुलेंस से अचेत अवस्था में लाया गया था।
मरीज ग्वालियर का रहने वाला 45 वर्षीय सत्य प्रकाश है। मामला सुर्खियों में आने के बाद तीसरे दिन स्ट्रेचरों पर फिर से बेड सीट पड़ी नजर आई। बताते हैं कि जिस मरीज का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके पास बोतल का स्टैंड नजर आ रहा है, लेकिन उसके पास कोई भी स्वास्थ्य
कर्मी नजर नहीं आ रहा है।
डॉ. एम एम आर्य सीएमएस ,जिला अस्पताल _
खून से सनी चादर लपेटे हुए मरीज का मामला संज्ञान में आने के बाद, इसकी जांच दो सदस्यीय सीनियर डॉक्टर व मेट्रेन को सौंपी है। जिन्हें दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
डॉक्टर गीताराम सीएमओ ,जिला अस्पताल_
किसी होटल के पास पड़े एक व्यक्ति को पुलिस 108 एंबुलेंस से लेकर इमरजेंसी आई थी। उस समय इमरजेंसी में भीड़ होने की वजह से उसे बेड पर लिटा दिया। डॉक्टर के चेक करने पर वह नशे में मिला। सुबह वह बिना बताए इमरजेंसी से चला गया।