जन्मदिन / सुप्रसिद्ध कवि गिरीश गुप्ता की कलम से

ऊम्र में यूँही साल जुड़ते जाते हैं।
सिर पर सफेद बाल जुड़ते जाते हैं।
बुढ़ापे की दहलीज, खैर अभी दूर है।
जवानी दिल में भरपूर है।

साल पचपन की तरफ बढ़ने लगे है।
एक नये बचपन की तरफ बढ़ने लगे है। ।

बच्चे भी बड़े हो गये ,
अपना अपना आकाश तलाशने लगे हैं।
जो कभी उंगली पकड़ के चलते थे ,
हम वो मेरा हाथ थामने लगे हैं।

कविता लिखने की नयी बीमारी हो गयी।
जिंदगी से कुछ ज्यादा ही यारी हो गयी।

गाना आए या ना आए हम गाने भी लगे हैं।
दोस्तों की महफिल अब ज्यादा सजाने लगे है।

हाँ कुछ देश विदेश भ्रमण अभी बाकी है।
परमपिता परमात्मा का चिंतन अभी बाकी है

कई काव्य मंच हमारे परिवार बन गए।
भाई और बहनों के नये संसार बन गए।

जिंदगी की भागदौड़ से अब दूर रहना है।
आगे बढ़ने की हर होड़ से दूर रहना है।

उम्र का ये बहुत ही खूबसूरत पड़ाव है।
आँखो मे बसता सपनों का नया गांव है।
अब दुखों की धूप से डर नहीं लगता,
कुछ मीठे रिश्तों की सुनहरी छावँ है।

माना कि पूरी नहीं हुई दिल की सभी चाहते,
लेकिन अब छोड़ दी जिंदगी से करना शिकायतें।

अब जीवन साथी के साथ ज्यादा रहना है।
मन की बात को ज्यादा साँझा करना है।

मां-बाप और सब बड़ों का आशीर्वाद बना रहे।
प्रभु की कृपा का प्रसाद बना रहे।

गिरीश गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

शिवोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से सम्पन्न

जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ जयपुर, 15 दिसंबर 2024: काव्यामृत कोष साहित्यिक संस्था द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के पावन प्रांगण में "शिव आराधना-शिवोत्सव"...

सिंघाड़ा में संगीतमय कथा श्रवण को बड़ी संख्या में जुट रही श्रोताओं की भीड़

मप्र के आचार्य श्री आनंद पुरूषार्थी द्वारा किया जा रहा कथा का वचन मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ )...

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दी समाजसेविका को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव के...

Related Articles

शिवोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से सम्पन्न

जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ जयपुर, 15 दिसंबर 2024: काव्यामृत कोष साहित्यिक संस्था द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के पावन प्रांगण में "शिव आराधना-शिवोत्सव"...

सिंघाड़ा में संगीतमय कथा श्रवण को बड़ी संख्या में जुट रही श्रोताओं की भीड़

मप्र के आचार्य श्री आनंद पुरूषार्थी द्वारा किया जा रहा कथा का वचन मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ )...

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दी समाजसेविका को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव के...