जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के नेतृत्व में औषधीय पौधों का किया वितरण, पौधों की दी जानकारी।
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महानगर जयपुर द्वितीय के संयोजन में लक्ष्यदीप शिक्षा समिति एवं ड्रीम फाउंडेशन के सहयोग से लक्ष्मी नगर निवारू रोड पार्क में एक जैव विविधता की जानकारी एवं पर्यावरण संरक्षण एवं औषधीय पौधों की जानकारी तथा उनके वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान औषधीय पौधों के विशेषज्ञ दीपेश ने औषधीय पौधों की जानकारी देकर उनके अनेकानेक लाभों के बारे में बताया कार्यक्रम में 100 से 110 औषधीय पौधों एवं छायादार पौधों का वितरण कर आसपास के लोगों को लाभान्वित किया।इस अवसर पर रणवीर सिंह तंवर पीएलबी, आलोक अवस्थी पीएलबी, दीपक जांगिड़ समाजसेवी के साथ अभय कुमार जैन, विनोद शर्मा ,सीताराम जांगिड़ ,जी एल पुनिया, नवरंग सिंह ,मुन्ना शर्मा रमेश रावत ,कुसुम दीक्षित तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।