बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा (अमर स्तम्भ) / शहर के पीली कोठी स्थित गुरुद्वारे की आड़ में चलाई जा रही गुटखा फैक्ट्री को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भण्डाफोड़ कर दिया। संयुक्त टीम की कार्रवाई में न सिर्फ नकली गुटखा, मशीनें बरामद हुईं हैं बल्कि बाजार में गुटखा की बिक्री करने वाले चार लोगों को भी संयुक्त टीम ने धर दबोचा। तकरीबन पांच घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई की जा रही है।
मामला शहर कोतवाली के पीली कोठी स्थित गुरुद्वारा के सामने का है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि वहां पर एक अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस पर एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रर्वइा की। छापामारी के दौरान वहां भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी, किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान गुटखा फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली बना हुआ गुटखा और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी भरकम मशीनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बाजार में गुटखा की बिक्री करने वाले चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है!