एसओजी व कोतवाली औरैया पुलिस की गोकशी व गौ तस्करी के 02 सदस्यों से हुई मुठभेड़

■ *02 अदद देशी तमंचा, 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किए*
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने बताया कि दिनांक 24/25.06.2023 की रात्रि को थाना कोतवाली औरैया पुलिस को ट्रक से गौ तस्करों के द्वारा गौवंसो को लेकर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मंडी तिराहा पर चेकिंग लगाकर घेराबंदी की थी,जिस पर संदिग्ध कंटेनर दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, इस दौरान कंटेनर चालक ने पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत टीम पर चढाने का प्रयास किया गया तथा ट्रक को तेजी से लेकर आगे की ओर निकल गया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल कंटेनर का पीछा किया गया तथा पुलिस चौकी इण्डियन आयल के पास लगे डिवाइडर से रास्ता बंद होने के कारण कंटेनर चालक व उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर इधर उधर भाग गये । कंटेनर की तलाशी करने पर उसमें 38 राशि गोवंश बरामद हुए थे। उक्त कंटेनर को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर थाना कोतवाली के अन्तर्गत मु0अ0सं0 611/23 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने बताया कि उनके द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस/एस0ओ0जी टीम व थाना कोतवाली औरैया पुलिस को घटना से संबंधित उक्त गैंग की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
इसी क्रम में सर्विलांस/एस0ओ0जी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक तथा मैनुएल साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया तथा मुखबिर आदि को भी सक्रिय किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 25/26.06.2023 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कल रात्रि पकडे गये ट्रक का ड्राइवर व उसका साथी सिल्वर रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से मण्डी की तरफ से आ रहे हैं , इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की जा रही थी ,इसी दौरान थोडी देर बाद एक बुलेट मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी ,जिसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने गाडी की रफ्तार ब़ढाते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया जा रहा था तभी भगौतीपुर के पास लिंक रोड पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी और मोटरसाइकिल सवार उठकर भागने लगे तथा इस दौरान अपने को घिरता देखकर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बचाव में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा 03 राउण्ड फायरिंग की गयी। जिसके फलस्वरूप गोली अभियुक्त मो0 सादाब उर्फ भोला पुत्र कलीम के दोनो पैरों में लग गयीं, इसी दौरान भाग रहे अभियुक्त मो0 अल्ताफ रजा पुत्र मुस्तकीम को आवश्यक घेराबंदी कर समय करीब 01.15 बजे दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके से अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 04 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर 02 अदद मोबाइल फोन तथा 01 अदद बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली औरैया पर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 613/23 धारा 307 भादवि बनाम 1. मो0 सादाब उर्फ भोला पुत्र कलीम 2. मो0 अल्ताफ रजा पुत्र मुस्तकीम व मु0अ0सं0 614/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 सादाब उर्फ भोला पुत्र कलीम तथा मु0अ0सं0 615/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 अल्ताफ रजा पुत्र मुस्तकीम पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की
प्रथम टीम में एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम – प्रवीन कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0, हे0कां0 सर्वेश कुमार, हे0कां0 दीपक कुमार, हे0कां0 विजय कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 गोविन्द, कां0 ललित कुमार, कां0 नवीन कुमार, कां0 सुभाष, कां0 दुष्यन्त कुमार, कां0 ओमजी पाण्डेय, कां0 विजयकांत तथा द्वितीय टीम में थाना कोतवाली औरैया- उ0नि0 पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष कोतवाली औरैया,वरिष्ठ उ0नि0 गण भागीरथ सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरुण दिवेदी, कां0 संजीव, तेजेन्द्र, रवि, अनिल, विशाल तंवर आदि शामिल हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...