महेश प्रताप सिंह
कानपुर। शनिवार को आल ब्राइट ग्लोबल स्कूल एवं एच.पी.सी.एल की तरफ से स्कूल परिसर में आर्ट कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। जिसमे थीम थी पर्यावरण एवं स्वछता और इसरो चंद्रयान-3 को लेकर आर्ट कॉम्पीटीशन कराया गया। जिसमे लगभग १०० बच्चों ने भाग लिया। आर्ट कंपटीशन में चंद्रयान,आओ पेड़ लगाए हम भारत को स्वच्छ रखे। इस तरह की आर्ट बच्चों के द्वारा बनाई गई। इस मौके पर उत्साह वर्धन के लिए मुख्य अतिथि एच. पी.सी.एल के सेल्स मैनेजर पीयूष अग्रवाल और मातादीन एच.पी पेट्रोल के डीलर शिवराम सिंह, स्कूल के डायरेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्या दिव्या मिश्रा ने कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट व पुरुस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा स्वाति सिंह ने प्रथम स्थान पाकर पुरुस्कार प्राप्त किया ।