वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है, इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में पेड़ पौधे आसानी से पनप जाते है, केवल थोड़ी ही देखभाल की आवश्यकता होती है – प्रधानाचार्या
तालबेहट। विकासखण्ड तालबेहट के राजकीय हाई स्कूल पूराबिरधा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती अफांक जहां ने कहा कि पेड़-पौधे अगर कम होते गए तो ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और अधिक पैदा होने लगेगी, जिसका असर वर्तमान में दिखाई भी दे रहा है। वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है और स्थिति यह है कि पिछले कुछ सालो में पृथ्वी का तापमान बढ़ा है, अगर भविष्य में ऐसा ही होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम लोगों को ऑक्सीजन लेने के लिए रुपए खर्च करना पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है, इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में पेड़ पौधे आसानी से पनप जाते है, केवल थोड़ी ही देखभाल की आवश्यकता होती है, प्रधानाचार्या ने इस मौके पर स्कूल परिसर व खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगवाए, साथ ही स्कूल के सभी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अध्यापक श्रीमती मनोरमा, आशीष, भागचंद्र,राहुल,व विद्यार्थी मौजूद रहें।