बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। जनपद बांदा की थाना बबेरू पुलिस तथा एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड ईकाई प्रयागराज द्वारा दो गांजा तस्करों को 100 किलो ग्राम गांजा समेत किया गया गिरफ्तार।
बांदा एसपी श्री अभिनंदन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘आपरेशन क्लिन’ के क्रम में आज दिनांक 16.07.2023 को थाना बबेरू पुलिस तथा एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड ईकाई प्रयागराज द्वारा दो गांजा तस्करों को बाँदा कमासिन राजापुर मार्ग के थाना बोर्ड ग्राम मुरवल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा उड़ीसा से डीसीएम वाहन से गांजा लाया जा रहा था। डीसीएम वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो डीसीएम गाड़ी में कार्टून के अन्दर कुल 20 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जिनका कुल वजन इलेक्ट्रॉनिक तराजू से 100 किलोग्राम मापा गया। अभियुक्त पिछले कई वर्षों से उड़ीसा से गांजा खरीदने एवं पहुँचाने का काम कर रहे हैं तथा मनीष पुत्र जगदीश निवासी झज्जर हरियाणा, राकेश निवासी ग्राम म0न0 365 झज्जर हरियाणा तथा रिंकू राठी निवासी मेरठ भी इस गिरोह में शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 100 किलो ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार दो अभियुक्तों तथा गिरोह में शामिल तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- बिल्लू उर्फ वीरसिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम काशी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र करीब 42 वर्ष
2- यशपाल सिंह चौक पुत्र स्व0 दारा निवासी ग्राम नाग्ला वाशी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र करीब 45 वर्ष
गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्त-
1- मनीष पुत्र जगदीश निवासी झज्जर हरियाणा
2- राकेश निवासी ग्राम म0न0 365 झज्जर हरियाणा
3- रिंकू राठी निवासी मेरठ
बरामदगी का विवरण-
1- 100 किलो गांजा
2- एक डीसीएम (SML सम्राट GL) वाहन संख्या UP15 ET 2881
3- एक अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन
4- दो अदद कीपेड मोबाइल फोन 530 रुपये
5- 1540 रुपए नकद
6- एक अदद आधार कार्ड
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1- पंकज सिंह प्रभारी निरीक्षक बबेरू
2- रणेन्द्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड ईकाई प्रयागराज
3- हे0का0 रोहित सिंह एसटीएफ
4- हे0का0 सन्तोष कुमार एसटीएफ
5- हे0का0 संजय कुमार सिंह एसटीएफ
6- आरक्षी किशन चन्द्र एसटीएफ
7- आरक्षी धर्मेंद्र सिंह थाना बबेरू
8- आरक्षी देवेश सिंह थाना बबेरू
1- मु०अ०सं०- 355/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट शामिल किया गया है?