कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निवेश व तकनीकी जैविक खेती की कमासिन ब्लाक वासियों को दी गई जानकारी

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।
पंचायतगार सभा प्रांगण में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्य योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला में गोष्टी के मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन सरकार की कृषि योजनाओं को क्रशको नव युवकों तक कैसे पहुंचे इस गोष्ठी के माध्यम से विविध जानकारी किसनो की आय दोगुनी करने की दी गई इसी गोष्ठी में कमासिन ब्लाक क्षेत्र के कृषक और नवयुवक बदलते समय में व्यवसाय खेती करने का आवाहन करते हुए कहा कृषि के साथ खेत बारी लगाएं उत्पादन बढ़ाए पशुपालन करें मुर्गी पालन बकरी भेड़ पालन भैंस पालन कर दूध डेयरी खोलकर सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाएं
गोष्टी प्रारंभ के पूर्व में मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ब्लाक प्रमुख कमासिन रावेद्र गर्ग प्रदेश परिषद सदस्य उधव सिंह परिहार कृषि उप निदेशक विजय कुमार प्रभारी बीज भंडार rohit सिंह पटेल महिला मोर्चा उमा सिंह दिव्या राजपूत भाजपा नेतरी के साथ फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया मंच पर विराजित मां सरस्वती किसानों के मसीहा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन कर पुष्प मालाएं अर्पित किया मंचासीन सभी अतिथियों का डॉक्टर प्रमोद कुमार जिला कृषि अधिकारी ने माल्यार्पण कर तथा सम्मान किया तक रामकृष्ण बढ़ गईयां काभी भूमि संरक्षण अधिकारी पहलाद सिंह ने फूल मालाओं से सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन श्री शिव सिंह पटेल ने किया कृषि मेला में श्याम सिंह मुख्य वैज्ञानिक सहित कृषि फार्म अधीक्षक बांसी बुधराज सिंह पटेल के द्वारा कृषि के तकनीकी जानकारी दी गई बताया कोई फसल सूखने की पहचान दीमक लगने की जानकारी एक जगह खेत में गोबर डालने से होगी यह भी बताया रवि फसल में सिंचाई वाली पाइप के मुहाने पर कपड़े में एक बंदे ने से खेत में सिंचाई करते समय पूरे खेत में पानी फैलने से दीमक लगने का पता चलजाय जाएगा जैविक खेती करें तो जीवन बदलेगा कम लागत में अधिक उत्पादन आय दुगनी करने में सहायक होगी ईल्ली के प्रकोप से बचाव हैरीमन टेप के प्रयोग की जानकारी देकर फसलों को रोगों से बचाने के बारे में बताएं खेती में कृषि पानी बिजली जैविक खाद का प्रयोग करें हर गांव किसान एसपीओ का संगठन बनाकर बदलती क्रम में खेती कर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें कृषक को रोज अपने खेत पर जाकर स्थिति की जानकारी करना अति आवश्यक है अब खेती सजग होकर करने की जरूरत है खेतों की जुताई करने से जीवाणु बनते हैं ड्राई कोडरमा से उपचारित बीज कर खेत में बुवाई करें बरसात से पूर्व मेड़बंदी अवश्य करा दें कृषि मेला में किसानों की जनता की विद्युत आपूर्ति की शिकायतों पर अधीक्षण अभियंता विद्युत बांदा ने शीघ्र सुधार और 12 घंटे नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए किसानों से सहयोग मांगा और कहा कि कमासिन विद्युत उपकेंद्र से कमासिन बेरावं के कारण अधिक लोड है इसे अलग कर कम रोड करने को नई लाइन तैयार की जा रही 10 एमबीए और 5 एमबीए ट्रांसफार्म से पूरी क्षमता से बिजली देने में समस्या है कृसको के नलकूप चलें धान की फसल 12 घंटे बिजली दी जाएगी जिसमें कृषक धैर्य से काम लें सहयोग प्रदान करें प्रदान करें ईस समस्या को सही करने को ब्लाक प्रमुख कमासिन रावेद्र गर्ग भाजपा नेता उधव सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल द्विवेदी ने सांसद और विद्युत अधीक्षण अभियंता से बांदा से लोहरा में विद्युत केंद्र बनाए जाने की बात रखी जिस पर तत्काल केंद्र बनाए जाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी बांदा सांसद आरके सिंह पटेल ने अधीक्षण अभियंता विद्युत बांदा को दिए जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने संगोष्ठी में उपस्थित समूह को बताया छोटे कृषकों के लिए अमृत के समान किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त जारी हो गई खेत में तालाब योजना से खेत का पानी एकत्र करें मनरेगा से खेतों की मेड़ों बंधी कराकर कृषक कम लागत वाले मोटे अनाजों का उत्पादन कर आए बढ़ाने का कार्य करें बीज में 80 से 90% अनुदान पाकर अच्छी खेती कर किसान अपनी आय दुगनी कर सकते हैं खरीफ गोष्ठी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश सिंह पशुपालन से संबंधित जानकारी दी प्रांगण में कृषि प्रदर्शनी अवलोकन के समय संदीप केसरवानी दीनानाथ अरुण कुमार राजेंद्र प्रेम प्रकाश द्विवेदी प्रवीण राठौर भवन ने कृषकों को कृषि संबंधित विधि की विधिवत जानका री दी कीटनाशकों के प्रयोग के बारे में भी बताया गया गोष्टी में भारी संख्या में कसक उपस्थित रहे इस मौके पर सभी कृषकों को बांदा कृषि विभाग के द्वारा कमासिन में लंच पैकेट भी वितरित किए गए हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...