बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।विद्युत कटौती से गांव अंधेरा में डूबा रहता है, किसान खेतो की सिंचाई के लिए परेशान है। किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन।सौंपकर बिजलीं की कटौती बंद कराने की मांग है।
बबेरु तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मऊ के किसान ग्राम प्रधान अर्चना देवी की अगुवाई में उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि सबस्टेशन कमासिन से पन्नाह फीडर को मात्र 6 घंटे बिजली की।सप्लाई की जाती है। धुवांधार बिजलीं की कटौती से गांव अंधेरे में डूबा रहता है, बरसात का मौसम है जो जीव जंतु कीड़े मकोड़ो का भय बना रहता है। धान की बेड़ो की रोपाई का समय है, बिजलीं की सप्लाई न मिलने से ट्यूबवेल शोपीस बने हुए है। धान की बेड़े बर्बाद होने की कगार में पहुच गयी है। कमासिन की किसान गोष्ठी में बिजलीं की समस्या को विद्युत अधिकारियों को सुनाया गया था, अधिकारी ने बिजलीं समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक बिजलीं कि कटौती में कोई सुधार नही किया गया है। विद्युत विभाग एसी से शाम 6 बजे से लेकर सुबह तक बिजलीं की सप्लाई कराने की मांग की गई थी। कृष्णकांत मिश्रा, भुवनेश पांडेय, विकास सिंह, राम सिंह, रामकिशोर, रामभरोसा, श्रीकांत, राजू करवरिया आदि ने शाम 6 बजे से लेकर सुबह तक बिजलीं कि सप्लाई नियमित दिए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है!