इमरान खान
इटावा ताखा (दैनिक अमर स्तंभ )
ऊसराहार थाना क्षेत्र के पुरैला प्रथ्वीपुर निवासी सुघर सिंह, उर्फ गुडडू पुत्र पातीराम शाक्य 30 वर्ष व्रदांवन थाने मे तैनात था कुछ दिन पहले ही उसकी ड्यूटी पर तबियत खराब हुई तो जांच कराई गई जांच मे पता चला गुडडू को कैंसर है जिसके बाद छुट्टी लेकर वह घर आ गया और इलाज कराने लगा लेकिन चंद रोज पहले डाक्टरों ने घर पर रहकर ही स्वजनों को सेवा करने के लिए कह दिया गुरुवार
को गुडडू की हालत ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत हो गई शुक्रवार को गुडडू का अतिंम संस्कार किया जाना था सूचना पाकर थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला एंव व्रदांवन थाने के उपनिरीक्षक ने
पुलिस फोर्स के साथ गुडडू के गांव पहुचकर उन्हे पुष्प अर्पित किए मौजूद पुलिस ने गुडडू को अंतिम विदाई पर सम्मान के साथ सलामी दी
क्षेत्र अधिकारी विवेक जावला थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने गुड्डू की अर्थी को खुद कंधा दिया गुडडू की मौत पर पूरे गांव मे मातम छा गया उसके छोटे छोटे बच्चो को देखकर हर किसी को रोना आ रहा था गुडूड काफी मेहनत के बाद पुलिस की नौकरी पर पहुचा था नौकरी से पहले गुडडू ने एक कालेज मे प्रायवेट नौकरी कर काफी समय तक बच्चो को पढाया और साथ मे अपनी तैयारी करता रहा आखिर उसकी मेहनत सफल हुई और वह पुलिस मे भर्ती होकर देश की सेवा करने लगा लेकिन तीन माह पहले ही अचानक कैसंर की बीमारी पता चलने के बाद वह कमजोर पड गया तीन माह तक उसने बीमारी से लंबा संघर्ष किया और आखिर गुरुवार को वह बीमारी से हार गया लेकिन जिस समय उसे अतिंम बिदाई मे पुलिस की गारद ने सलामी दी तो पूरे गांव का सर फक्र से ऊंचा हो गया