बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। रक्षा बंधन पर्व ब्रम्हकुमारियो ने खुशहाली से मनाते हुए सभी से कहा की मन में किसी के प्रति बुरे विचार नहीं उत्पन्न हो इसके लिए संकल्प लेना होगा।रक्षा सूत्र बांधते हुए राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी चित्रा ने विकारों की भावना जागृत नही हो इसकी दीक्षा देते हुए मन की रक्षा का वचन लिया। नगर के खुटला मोहल्ले स्थित ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधूना केंद्र की संचालिका बीके राजयोगिनी चित्रा ने सर्वप्रथम रक्षा सूत्र बांध रोली का तिलक साहित्यकार का किया।उन्होंने वचन लिया की सद विचारो को आत्मसात करे और ॐ का सामूहिक ध्वनि से योग कराया। इसके अलावा कहा की हम सबको परमात्मा रक्षा सूत्र बांधते तभी हम सभी विकारों से दूर रहते है।औरैया से पधारी बीके कृष्णा ने कहा की इस पर्व में सभी को इसका ख्याल रखना की अंतरात्मा अजर और अमर है इसको कोई हानि नहीं पहुंचा सकता है ठीक उसी प्रकार मन में नकारात्मक विचार नहीं आने दे सकारात्मक विचारधारा रखे। औरैया की कुo पूनम का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके में बीके रामाकांती मशुरहा, बलबीर सिंह,ललित विश्वकर्मा,उदयपाल सिंह,(छोटी बड़ोखर),पूर्व नपाध्यक्ष विनोद जैन, ओम प्रकाश मसुरहा, दीनदयाल सोनी,प्रताप शुक्ला,संतोष कुमार आदि शामिल रहे!