महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया का 118 वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया दादा नगर शाखा में बैठक की गयी। शुभारंभ चेयरमैन दादा नगर कोपो इस्टेट विजय कपूर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्थापना दिवस पर बैंक द्वारा सीएसआर के तहत प्राथमिक विद्यालय कन्या जूही के समस्त बच्चों को सीएसआर के अंतर्गत स्कूल बैग का वितरण किया गया तथा वृक्षारोपण किया। संजय वन किदवई नगर स्थित रेहड़ी पटरी के दूकानदारों को छातों तथा क्यूआर किट का वितरण बैक पदाधिकारियों ने किया | बैंक द्वारा कानपुर आंचलिक कार्यालय में रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच का आयोजन भी किया गया जिसमे बैंक के समस्त स्टाफ तथा ग्राहकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल की समस्त शाखाओं मे ग्राहक बैठकों का आयोजन किया गया जिसमे ग्राहकों को सम्मानित किया गया | आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी ने बताया की बैंक ऑफ इंडिया 74 शाखाओं के माध्यम से निरंतर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक वित्तीय सुविधाएं पहुचने की तरफ अग्रसर हैं तथा बैंकिंग एवं नवाचार के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया एक आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी उपआंचलिक प्रबन्धक जुगल किशोर सहायक महाप्रबंधक अमिताभ शुक्ला मुख्य प्रबन्धक पंकज सिंह वैभव अवस्थी सर्वेश सिंह मौजूद रहें।