संविदा चालकों ने लगाया स्टेशन इंचार्ज पर पैसे गबन करने का आरोप
लखनऊ (दैनिक अमर स्तम्भ)। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग में उपनगरीय, हैदरगढ़ डिपो स्टेशन इंचार्ज राधा प्रधान पर संविदा चालकों ने कानपुर प्रशिक्षण के दो दिन का पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार में अर्जी लगाई थी। जिस पर मानवाधिकार आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संविदा चालक प्रदीप कुमार पांडे का कहना है कि जो चालक कानपुर प्रशिक्षण हेतु जाते हैं परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश अनुसार चालकों को सात दिवसों का रूपये 1575 देकर भेजे जाने का आदेश है। लेकिन हैदरगढ़ डिपो में लगभग 5 वर्षों से सात दिन के बजाय पांच दिन का रूपये 1125 भुगतान ट्रेनिंग से लौटने के कई महीनो बाद किया जाता है। जिसमें प्रत्येक चालक का दो दिनों का पैसा गबन किया जा रहा है। कई चालकों को अभी तक तीन से पांच महीने प्रशिक्षण का भुगतान नहीं किया गया है। मानवाधिकार आयोग में अर्जी लगाने के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद के अवकाश पर जाने के बाद प्रभारी बनी एआरएम स्टेशन इंचार्ज राधा प्रधान ने पांच चालकों को तत्काल कानपुर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया। जिसमें दो चालकों को रूपये 1575 के देने के बाबजूद रूपये 1125 /चालक दें कर भेज दिया। जिससे संविदा चालकों का शोषण साफ स्पष्ट दिखाई दिया।
उपनगरीय,हैदरगढ़ डिपो की स्टेशन इंचार्ज राधा प्रधान पर खुलेआम संविदा चालकों का शोषण,पैसों का गबन,तथा परिवहन निगम मुख्यालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।
संविदा चालकों के पैसे गबन करने के आधार पर मानवाधिकार जस्टिस बाला कृष्ण नारायण ने परिवहन निगम प्रबंधक निदेशक से जवाब तलब कर लिया है।