इमरान खान
इटावा/ ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुदरैल निवासी दिलीप कुमार रावत की 28 वर्षीय पत्नी दीपा की सोमवार को नोएडा मे इलाज के दौरान मौत हो गई चार दिन पहले ही दीपा की आंत का आप्रेशन हुआ था आप्रेशन के बाद दीपा की हालत ठीक थी लेकिन दो दिन बाद हालत खराब हो गई सोमवार को दीपा की नोएडा मे ही मौत हो गई मंगलवार को उनका शव गांव पहुचा तो घर मे कोहराम मच गया बताया जाता है दिलीप दिल्ली मे ही मजदूरी का काम करता है उसकी मजदूरी से ही घर परिवार चल रहा था कुछ दिन पहले दीपा की हालत खराब हुई तो दिलीप ने उसे नोएडा के एक अस्पताल मे दिखाया डाक्टरों ने आंत मे समस्या बताई जिसके बाद दीपा का आप्रेशन किया गया बताया जाता है दिलीप के पास आप्रेशन के लिए पैसे भी नही थे तो उसकी ससुराल वालो ने रूपए दिए कुछ रूपए दिलीप ने भी कर्ज लेकर एकत्रित किए तब जाकर आप्रेशन हुआ आप्रेशन होने के दो दिन बाद दीपा की हालत बिगड गई सोमवार को उसकी नोएडा मे ही मौत हो गई मंगलवार को स्वजन दीपा के शव को लेकर गांव पहुचे जंहा नम आखों के बीच दीपा का अतिंम संस्कार किया गया ग्रामीण नवीन सविता ने बताया दिलीप बहुत गरीब है उसके पास जमीन भी नही है मजदूरी कर पेट पाल रहा था पत्नी के इलाज मे कर्ज लेकर भी इलाज कराया लेकिन फिर भी उसकी पत्नी नही बच सकी उन्होंने जिलाधिकारी से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है