राजेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ) / लोकसभा चुनाव के तैयारियो को लेकर अब सभी राजनीतिक दल सड़क पर उतर आए हैं इसी के चलते कानपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर जनसभा आयोजित किया है जहा पर सैकड़ों से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता बब्बर है कांग्रेस 80 सीटों की तैयारी कर रही है और इस बार लोकसभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत रही है इसके साथ ही कानपुर में भी नगर सांसद कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा क्योंकि कानपुर की जनता का कांग्रेस पार्टी से बहुत लगाव है
प्रदेश अध्यक्ष ने इजरायल में हुयी घटना को लेकर उन्होंने निन्दा करते हुए कहा कि मानव ही मानव को मार रहा है ये बहुत ग़लत है इसी दौरान मीडिया ने जब देरी से आने का कारण पूछा तो प्रदेश अध्यक्ष पसीने-पसीने हो गए फिर धीरे से बोले की जगह जगह स्वागत और अन्य कार्यक्रम में पहुंचने के चक्कर में देरी हो गयी जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी