मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय, प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा वैशाली के आदेशानुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसूदपुर ताज में सुरक्षित शनिवार के तहत सड़क दुर्घटना से बचाव , दिवाली के पटाखों के प्रदूषण से उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी गई।शिक्षक संदीप कुमार के माध्यम से सड़क सुरक्षा, यातायात संकेत प्रतीक चिन्ह बनाकर विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया गया । दीपावली में पटाखे से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों से एवं उनके अभिभावक से अपील की गई कि आने वाले दीपावली में पटाखा का प्रयोग नहीं करें, इससे होने वाले वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण जीवन में घातक साबित होता है। पर्व त्यौहार एकता का पैगाम देता है। सौहार्दपूर्ण वातावरण के तहत हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाए यही हमारी शुभकामना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशर्फी दास , सुनील कुमार , विकास नारायण, प्रशिक्षु शिक्षक आलोक कुमार एवं विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर राम जी के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रा छोटी कुमारी घायल हो गई । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ भेजा गया ।