मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) तहसील क्षेत्र ग्राम खजुहा खेड़ा में मां वैष्णो रामलीला समिति के तीन दिवसीय रामलीला का शुभारंभ करते हुऐ राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी एल यादव ने कहा कि राम का चरित्र युगों युगों तक हम सबके लिए पाथेय रहेगा। सामाजिक सेवारत लोगों को राम के पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन का बार बार अध्ययन करना चाहिए। मां वैष्णो रामलीला समिति के बैनर तले गत बाइस वर्षो से हो रही तीन दिवसीय रामलीला के शुभारंभ पर यादव ने राम के चित्र पर माल्यार्पण कर मानस की पूंजा की इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पत्रकारों एवं संत मौनी बाबा को सम्मानित किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए सी एल यादव ने कहा कि जब राम ने भीलनी शबरी व केवट को न सिर्फ बराबरी का दर्जा दिया बल्कि रावण जैसे अत्याचारी के समूल विनाश हेतु समाज के अंतिम व्यक्ति को खड़ा किया। समाजवादी नेता सी एल यादव ने ताजा हालात पर भी तल्ख टिप्पणी की लोगों को यह कहते हुए आगाह किया कि हम सभी को प्रत्येक घटनाक्रम पर पैनी नजर रखनी चाहिए। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर ईजी0 अभिषेक यादव, सर्वेश यादव, पत्रकार विनोद दीक्षित, संजय पाल, साहित्य शुक्ल, राजमनी सिंह, गौरी सिंह, सुधीर कुमार, अमर पाल यादव, गोपाल शास्त्री, रामबिलाश यादव, राजेंद्र यादव, चंद्र पाल कश्यप, विक्रांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।