इमरान खान
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
गांव के समीप बनी झोपडी मे बाबा का शव पडा मिलने से गांव मे हडकंप मच गया है मौके पर एक डंडा खून से सना हुआ भी पडा मिला है स्वजनों ने हत्य की आंशका जाहिर की है वही पुलिस हत्या को संदिग्ध मान रही है
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया निवासी जयपाल शाक्य 70 वर्ष गांव के समीप ही एक झोपडी बनाकर रह रहे थे उनके तीन पुत्र भी है गपचिया गांव मे पुत्रों के मकान भी है लेकिन बाबा बन चुके जयपाल अपनी झोपडी मे ही रह रहे थे जयपाल के पुत्रों के अनुसार शनिवार को उनका शव झोपडी पर पडा हुआ देखा तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुचे
जयपाल के शव के समीप ही एक मोटा डंडा भी पडा हुआ था डंडे मे खून भी सना हुआ था जबकि जयपाल के सर मे भी चोट थी पुत्र प्रदीप सतीश व रामू ने अपने पिता की डंडे से प्रहार कर हत्या की आंशका जाहिर की है हालाकि उनका कहना था बाबा जी की किसी से रजिंस भी नही थी इसलिए हत्या किसने की है इसकी शंका किसी भी व्यक्ति पर नही है लेकिन जिस तरह शरीर पर चोटो के निशान व मौके पर खून पडा है उससे साफ लग रहा है कि पिता की हत्या की गई है सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह सीओ विवेक जावला एंव फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुच गई
टीम ने मौके पर पडे खून व मिट्टी के सैंपिल लिए सीओ विवेक जावला ने भी ग्रामीणों व स्वजनों से पूछताछ की थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया जयपाल का शव झोपडी के समीप ही पडा हुआ था साथ ही सडक से लेकर झोपडी तक कई उल्टी हुई है जो जगह जगह पडी हुई थी उल्टी से ही खून भी निकला है एक कटोरी भी पडी है जयपाल चिलम लगाने का नशा भी करते थे अनुमान है कि जयपाल को खून की उल्टी हुई है उसी दौरान वह डंडे व कटोरी के पास गिर पडे है गिरने के दौरान ही जमीन पर पडी कटोरी उनके सर मे लग गई जिससे खून निकल पडा और वही खून डंडे मे भी लग गया होगा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी थानाध्यक्ष ने बताया हत्या होने की कोई बजह सामने नही आई है बाबा के पास साढे सात बीघा जमीन थी जिसमे वह पांच बीघा अपने बच्चो को वांट चुका था ढाई बीघा वह खुद कर रहे थे किसी से कोई विवाद की बात भी सामने नही आई है