अवधेश सिंह( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल )अमर स्तंभ
आंवला/आज दिनांक 26 नवंबर 2023को संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बरेली तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री माहे आलम जी के मार्गदर्शन में सभी विकासखंडो में एनवाईवी के नेतृत्व में और युवा मंडल के सहयोग से संविधान दिवस का आयोजन किया गया उसी क्रम में ब्लांक रामनगर के बाबा साहब डॉ अंबेडकर पार्क दलीपर में संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर नितिन सोनू राहुल गौतम मनोज शर्मा शौकत अली अवधेश मौर्या दाता राम विजेंद्र ने बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित संयुक्त रुप से प्रदान कि इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम के द्वारा संविधान दिवस पर संविधान पर चर्चा एवं गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें संविधान प्रस्तावना पठन कराया गया। और संविधान के रचयिता परमपूज्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विजेंद्र कुमार ने बाबा साहब डां भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष त्याग सर्वसमाज के हित में कार्यों एवं अधिकारों के बारे में बताया और विजेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर साहब जी ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुये भारत के संविधान का निर्माण किया और सभी समाज को समानता स्वतंत्रता बंधुत्वता धर्मनिरपेक्षता का अधिकार दिया और भारत देश को एक धर्मनिरपेक्ष बनाया गोष्ठी में राहुल गौतम ने कहा की भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है इस संविधान में मौलिक अधिकार भी दिये गये है। संविधान दिवस 2 वर्ष 11माह18दिन में संविधान बनकर तैयार हुआ ओर कहा कि हर साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है हमें अपने देश के संविधान के प्रति पूर्ण श्रद्धा के साथ अपने मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिये। बाबा साहिब के बनाये हुए संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा एवं श्रद्धा से पालन करने को कहा कार्यक्रम का संचालन नितिन कुमार ने किया एवं युवा मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया इस मौके पर नितिन कुमार सोनू कुमार मनोज शर्मा अवधेश मौर्य विजेंद्र कुमार दाताराम सागर राजकिशोर सागर संजीव जगराम सिद्धार्थ गौतम आदि कार्यक्रम मे उपस्थिति रहे।